W,W,W,W,W... जयदेव उनादकट ने पहले ही ओवर में हैट्रिक लेकर मचाई तबाही, उनकी घातक गेंदबाजी के आगे कुलदीप यादव की टीम ने टेके घुटने

author-image
Lokesh Sharma
New Update
W,W,W,W,W... जयदेव उनादकट ने रणजी में हैट्रिक लेकर मचाई तबाही, उनकी घातक गेंदबाजी के आगे कुलदीप यादव की टीम ने टेके घुटने

रणजी ट्रॉफी 2022-23 का रोमांच हर मुकाबले के साथ और भी ज्यादा शानदार होता जा रहा है। 3 दिसंबर को सौराष्ट्र और दिल्ली के बीच जबरदस्त जंग शुरू हुई। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोशिएशन ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम के बांये हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनाटकट (Jaydev Unadkat) का जलवा देखने को मिला। उनकी घातक गेंदबाजी के आगे विरोधियों ने घुटने टेक दिए। पहले ही ओवर में उन्होंने 3 गेंदों पर 3 बल्लेबाजों का शिकार किया और अपने नाम हैट्रिक जैसी खास उपलब्धि जोड़ ली। हालांकि वो यहीं नहीं रूके उन्होंने और भी खिलाड़ियों का शिकार किया।

Jaydev Unadkat ने पहले ही ओवर में हैट्रिक लेकर मचाई तबाही

रणजी ट्रॉफी: जयदेव उनादकट ने दो ओवर में चटकाए 5 विकेट, पहले ओवर में ली हैट्रिक

सौराष्ट्र और दिल्ली के बीच एक जबरदस्त भिड़ंत जारी है। यह मुकाबला और भी ज्यादा इसलिए रोमांचक हो गया है क्योंकि बांग्लादेश सीरीज के जरिए 12 साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने शानदार प्रदर्शन कर दिल्ली की बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर रख दिया है। जयदेव ने पहली पारी के पहले ही ओवर में हैट्रिक लेकर सनसनी मचा दी है। उन्होंने सलामी बल्लेबाज ध्रुव शौर्य को तीसरी गेंद पर ही क्लीन बोल्ड किया।

इसके बाद उन्होंने 5वीं गेंद पर वैभव रावल को कैच आउट कराया। छठी गेंद पर कप्तान यश ढुल को हार्दिक देसाई के हाथ कैच आउट किया। जयदेव ने महज 3 गेंदो पर ही दिल्ली की पारी को बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद भी जयदेव (Jaydev Unadkat) के विकेट लेने का सिलसिला रूका नहीं। उन्होंने इसके बाद आयुश बडोनी, ललित यादव और लक्ष्य का विकेट चटकाया। उनादकट ने 5 ओवरों में 12 रन खर्च कर दिल्ली के 6 बड़े बल्लेबाजों का शिकार किया।

दिल्ली की बल्लेबाजी क्रम पर टूटा उनादकट का कहर

IND vs BAN: पहले विकेट की खुशी, जयदेव ने कहा- एक हजार दफा सोचा था अपनी पहली टेस्ट सफलता के बारे में - jaydev unadkat said i thought about my first test

दिल्ली के कप्तान यश ढुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जो कि बिल्कुल भी असरदार साबित नहीं हुआ। पहली पारी के पहले ही ओवर में जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने 3 विकेट लेकर उनकी बल्लेबाजी क्रम को तबाह कर दिया। खबर लिखे जाने तक दिल्ली का स्कोर 15 ओवोर में 8 विकेट के नुकसान पर महज 53 रन है।

कुलदीप यादव Ranji trophy जयदेव उनादकट Jaydev Unadkat yash dhull