दिलीप ट्रॉफी 2024 से बाहर होते ही इस खिलाड़ी ने छोड़ा देश, अब पुजारा के साथ इस विदेशी टीम के लिए खेलेगा क्रिकेट
By Alsaba Zaya
Published - 21 Aug 2024, 07:28 AM

Table of Contents
दिलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024)का आगाज़ 5 सितंबर से होने वाला है. बीसीसीआई ने इस प्रतियोगिता के लिए कुल 4 टीमों का ऐलान किया है. जिसमें भारतीय खिलाड़ियों के अलावा घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. हालांकि टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को दिलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में मौका नहीं दिया गया. अब ये खिलाड़ी इंग्लैंड में क्रिकेट खेलने पहुंच चुका है. खास बात ये है कि इस टीम से चेतेश्वर पुजारा भी खेलते हैं.
दिलीप ट्रॉफी से हुए नज़रअंदाज़
- भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जयदेव उनादकट को दिलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में मौका नहीं दिया गया. जिसके बाद उन्होंने इंग्लैंड में आयोजित होने वाली काउंटी चैंपियनशिप में खेलने का फैसला किया.
- वो ससेक्स टीम का हिस्सा बनेंगे. बता दें कि उनादकट इससे पहले भी ससेक्स के लिए खेल चुके हैं. इस टीम से भारतीय बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा भी खेलते हैं. पुजारा और उनादकट भारतीय घरेलू टूर्नामेंट सौराष्ट्र की ओर से भी एक साथ खेलते हैं.
उनादकट ने जताई खुशी
- ससेक्स के लिए उनादकट ने पिछले सीज़न में भी 3 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 11 विकेट भी झटके थे. आगामी सीज़न के लिए ससेक्स में शामिल होने पर जयदेव ने खुशी जताई.
- उन्होंने कहा, "मैं यहां वापस आकर काफी खुश हूं. होव मेरा दूसरा घर है. ससेक्स इस सीज़न अच्छा प्रदर्शन कर रही है. उम्मीद है कि सीज़न के दूसरे राउंड में भी हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे और डिवीज़न में 1 वापिस आ जाएंगे."
- जयदेव से ससेक्स टीम को खासा उम्मीदें होंगी. टीम चाहेगी कि वो अपने अनुभव का खुलकर इस्तेमाल करें.
1 साल से नहीं मिला मौका
- बाएं हाथ के इस गेंदबाज़ ने साल 2010 में ही अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर लिया था. लेकिन इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में काफी कम मैच खेलने का मौका मिला.
- उन्होंने आखिरी बार वेस्टइंडीज़ के खिलाफ साल 2023 में टेस्ट मैच खेला था. इसके बाद उन्हें टीम इंडिया से नज़रअंदाज़ कर दिया गया.
- उन्हें दिलीप ट्रॉफी 2025 में भी मौका नहीं मिला. अब तक उन्होंने भारत के लिए 4 टेस्ट मैच में 3 विकेट झटके हैं, जबकि 8 वनडे मैच में 9 विकेट झटके हैं. इसके अलावा 10 टी-20 मैच खेलते हुए तेज़ गेंदबाज़ ने 14 विकेट अपनी झोली में डाला है.