IPL 2023 में विकेट लेने को तरह रहे गेंदबाज पर उमड़ा BCCI का प्यार, WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया में दी जगह

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2023 में विकेट लेने को तरह रहे गेंदबाज पर उमड़ा BCCI का प्यार, WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया में दी जगह

WTC Final: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 16 वें सीजन में बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों का जलवा दिख रहा है. लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुआ मैच आपको याद होगा. कैसे मोहित शर्मा ने आखिरी ओवर में जीत लखनऊ से छिनकर गुजरात की झोली में डाल दी थी. इसके अलावा ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, अमित मिश्रा, अर्शदीप सिंह, सैम करन जैसे कई गेंदबाजों ने अकेले दम अपनी टीम को मैच जीताए हैं लेकिन इसी कड़ी में टीम इंडिया का एक ऐसा भी गेंदबाज है जिसे IPL 2023 में अभी तक 1 विकेट भी नहीं मिल सका है. आश्चर्य ये है कि वो गेंदबाज टीम इंडिया में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के लिए जगह बना चुका है.

रह चुके हैं IPL के महंगे गेंदबाज

publive-image

2018 में राजस्थान रॉयल्स द्वारा 11.5 करोड़ में खरीदे गए जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) मौजूदा सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा है. अनुभवी गेंदबाज होने के बावजूद लखनऊ सुपर जांयट्स (Lucknow Super Giants) की तरफ से खेले 3 मैचों में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिल सका है और वे महंगे भी साबित हुए. उनादकट ने 11.50 की औसत से रन दिए हैं. उनादकट का ये निराशाजनक प्रदर्शन लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ साथ टीम इंडिया के लिए भी परेशानी है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) के चयनित टीम का वे भी हिस्सा हैं.

WTC Final: उनादकट का ऐसा रहा है IPL करियर

publive-image

32 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) 2010 से लगातार IPL खेल रहे हैं. आईपीएल करियर में उन्होंने अबतक 94 मैच खेले हैं और 91 विकेट झटके. उनादकट IPL में हैट्रिक ले चुके हैं. इसके साथ ही वे इस लीग में 5 विकेट लेने का कारनामा 2 बार कर चुके हैं. उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के जेम्स फॉकनर ही आईपीएल में 2 बार 5 विकेट ले पाए हैं.

उनादकट का अंतराष्ट्रीय करियर

publive-image

2010 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले उनादकट (Jaydev Unadkat) को टीम इंडिया की तरफ से खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला है. पिछले 13 साल में वे भारत की तरफ से 2 टेस्ट, 7 वनडे और 10 टी 20 मैच खेल पाए हैं. टेस्ट में 3, वनडे में 8 और टी 20 में 14 विकेट उनके नाम दर्ज हैं. उनादकट ने 2022 में 12 साल बाद टेस्ट टीम  में वापसी कर सुर्खियां बटोरी थी. तब से वे टीम में भी हैं लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में अगर उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) खेलने का मौका मिलता है, तो खुद को साबित करने की पूरी कोशिश करना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें- WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया में हुई बुमराह से भी घातक गेंदबाज की एंट्री, 152 kmph की रफ्तार से उखाड़ता है स्टंप्स

bcci team india Jaydev Unadkat lucknow super giants LSG IPL 2023 WTC Final 2023 Team India Squad For WTC Final