"फॉर्म में नहीं था लेकिन...", जीत के बाद इतराए कप्तान Jaydev Unadkat, शेल्डन जैक्सन की फॉर्म पर दिया अजीबो गरीब बयान ∼
Jaydev Unadkat: विजय हज़ारे ट्रॉफी 2022 का फाइनल मुकाबला महाराष्ट्र और सौराष्ट्र के बीच 2 दिसंबर शुक्रवार को अहमदाबाद में खेला गया. जिसमें सौराष्ट्र ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. जिसके चलते इस साल सौराष्ट्र ने विजय हज़ारे का खिताब अपने नाम कर लिया. 14 साल के लंबे समय के बाद सौराष्ट्र ने यह चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की है. वहीं इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम के कप्तान जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने बड़ा बयान भी दिया है.
Jaydev Unadkat ने दिया बड़ा बयान
भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट विजय हज़ारे ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करने के बाद फूले नहीं समा रहे हैं. उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि वह चैंपियन बन गए हैं. इसके अलावा उनादकट ने मैच के बाद यह भी कहा कि सौराष्ट्र एक चैंपियन टीम है. जयदेव (Jaydev Unadkat) ने कहा कि,
"अविश्वसनीय लग रहा है. हमे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि हम चैंपियन हैं. जब आप एक (घरेलू) खिताब जीतते हैं तो अच्छा लगता है लेकिन दूसरी बार ऐसा करना दिखाता है कि आप चैंपियन टीम हैं. मैं टोन सेट करना चाह रहा हूं लेकिन यह एक आदमी के बारे में बिल्कुल नहीं है. हमें जरूरत है कि लोग अलग-अलग समय पर आगे आएं और हमें इस टूर्नामेंट में यही देखने को मिला."
शेल्डन जैकसन और चिराग जानी की जमकर की सरहाना
जयदेव उनादकट ने मैच के बाद टीम के सलामी बल्लेबाज़ शेल्डन जैक्सन और हैटट्रिक हीरो की जमकर सरहाना की है. उन्होंने शेल्डन और चिराग की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. उन्होंने चिराग को उच्चतम स्तर पर खेलने का हक़दार माना है. जयदेव उनादकट ने कहा कि,
"हमारे पास मैच विजेता खिलाड़ी हैं और इसका श्रेय उन सभी को जाता है. शेल्डन ने आज जिस तरह से बल्लेबाजी की उसके लिए मैं उनका विशेष उल्लेख करता हूं। फॉर्म में नहीं था लेकिन जिस तरह से उसने आज बल्लेबाजी की उससे पता चलता है कि वह इस स्तर का है और उच्चतम स्तर का भी। चिराग जानी शानदार रहे हैं और अगर टीम में कोई एक खिलाड़ी है जो उच्चतम स्तर पर खेलने का हकदार है, तो वह चिराग हैं."
"हमारी टीम में अच्छा तालमेल है"
अनुभवी खिलाड़ी जयदेव उनादकट ने आगे अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया कि उनकी टीम में एक अच्छा तालमेल है. वहीं इसके अलावा उन्होंने विरोधी टीम महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की भी तारीफ की है. जयदेव (Jaydev Unadkat) ने कहा कि,
"हमारी टीम में अच्छा तालमेल है और यह वास्तव में हमारे लिए अच्छा है. जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की और जिस तरह से उनकी टीम खेली, उसका श्रेय रुतु को जाता है। घरेलू ट्रॉफी जीतना कभी आसान नहीं होता, मैं यहां एक दशक तक रहने के बाद इसे जानता हूं. इसलिए पूरी टीम और सहयोगी स्टाफ को बहुत सारा श्रेय."