मोहम्मद शमी की जगह लेने के लिए इन 3 गेंदबाजों में छिड़ी जंग, वेस्टइंडीज में चमकेगी इस खिलाड़ी की किस्मत

author-image
Nishant Kumar
New Update
Mohammed Shami की जगह लेने के लिए इन 3 गेंदबाजों में छिड़ी जंग, वेस्टइंडीज में दांव पर लगा करियर

Mohammed Shami: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच डोमिनिका में खेला जाएगा. इसके लिए दोनों टीमें पहुंच चुकी हैं. भारतीय टीम की प्लेइंग 11 को लेकर काफी चर्चा हो रही है. तेज गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज के साथ दूसरे छोर से कौन मोर्चा संभालेगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे गेंदबाज के रूप में शार्दुल ठाकुर की जगह लगभग पक्की है.

लेकिन तीसरे गेंदबाज को लेकर तस्वीर साफ नहीं है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पहले तीसरे गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)थे. हालांकि वह इस दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं हैं. ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शमी की जगह कौन ले सकता है. आइये जानते हैं

भारतीय टीम Mohammed Shami के बिना उतरेगी

Mohammed Shami

भारत बुधवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाले पहले मैच में दोनों स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जड़ेजा के साथ उतरने को तैयार है. वहीं तेज गेंदबाजी की कमान सिराज के हाथों में होगी. उनका साथ शार्दुल ठाकुर ही दे सकते हैं. इंग्लैंड में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अपनी बल्लेबाजी प्रतिभा और प्रभावशाली प्रदर्शन के कारण शार्दुल ठाकुर मोहम्मद सिराज के साथ तेज गेंदबाजी विभाग की अगुवाई करेंगे. लेकिन तीसरे तेज गेंदबाज के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. तीन तेज गेंदबाजों के बीच एक स्थान के लिए कड़ा मुकाबला होने वाला है.

ये तीन खिलाड़ी हैं मोहम्मद शमी का रिप्लेसमेंट

mohammed shami

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार और नवदीप सैनी तीसरे तेज गेंदबाज की दौड़ में हैं और भारतीय टीम प्रबंधन के लिए इनमें से किसी एक को चुनना आसान काम नहीं होगा. इन तीनों में से जो भी गेंदबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान में उतरेगा. उन पर काफी जिम्मेदारी रहने वाली है.' ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि इन तीन गेंदबाजों में से ही कोई मोहम्मद शमी(Mohammed Shami) का रिप्लेसमेंट होगा.

मोहम्मद शमी की जगह इन तीनों में से किसी एक को चुनना आसान नहीं होगा

हालांकि, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की जगह इन तीन खिलाड़ियों को शामिल करना आसान नहीं होगा. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि ये तीनों इस समय बेहतरीन लय में हैं. नवदीप सैनी अपनी गति में कटौती किए बिना लंबे स्पैल में गेंदबाजी कर सकते हैं। वह धीमी पिच पर ड्यूक गेंद से उपयोगी साबित हो सकते हैं।

रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले उनादकट ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ 12 साल बाद अपना दूसरा टेस्ट खेला था. उनकी बाएं हाथ की तेज गेंदबाजी दाएं हाथ के बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है। बंगाल के 29 साल के तेज गेंदबाज मुकेश का दावा भी कमजोर नहीं है. उन्होंने पिछले तीन सीजन में अपने खेल में काफी सुधार किया है और नई गेंद का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें :वर्ल्ड कप 2023 से पहले पाकिस्तान पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, इन 2 युवा खिलाड़ियों ने अचानक लिया संन्यास

team india Mohammed Shami IND vs WI