10 साल बाद भारत के लिए ODI खेलने उतरेगा ये खिलाड़ी, रोहित शर्मा ने कप्तान बनते ही बचाया डूबता करियर

Published - 26 Jul 2023, 10:21 AM

10 साल बाद भारत के लिए ODI खेलने उतरेगा ये खिलाड़ी, Rohit Sharma ने कप्तान बनते ही बचाया डूबता करियर

रोहित शर्मा (Rohit sharma): कैरिबियाई टीम के विरुद्ध टेस्ट शृंखला को अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया की निगाहें वनडे शृंखला की ओर हैं। वेस्टइंडीज के विरुद्ध इस वनडे शृंखला में टीम इंडिया को तीन मैच खेलने है, सीरीज के पहले दो मैच 27 और 29 जुलाई को बारबाडोस में तो वहीं आखिरी मैच त्रिनिनाद में 1 अगस्त को खेला जाएगा। यह वनडे सीरीज टीम इंडिया के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होने वाली है। क्योंकि इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को एशिया कप खेलना है।

टीम इंडिया के अलावा भी यह सीरीज एक खिलाड़ी के लिए भी बहुत अधिक स्पेशल साबित हो सकती है, यह खिलाड़ी 10 सालों के बाद एक बार फिर से वनडे टीम में वापसी कर रहा है। खास बात ये है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कप्तान बनते ही इस खिलाड़ी का डूबता करियर बचाने का जिम्मा लिया।

Rohit Sharma 10 साल बाद इस खिलाड़ी को देंगे मौका!

जयदेव उनादकट
जयदेव उनादकट

हाल ही में कैरिबियाई टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फ्लॉप रहने के बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट के लिए ये वनडे सीरीज बहुत ही खास साबित हो सकती है। जयदेव उनादकट ने पिछले 10 सालों से कोई भी अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच नहीं खेला है। इससे पहले उनादकट ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच कोच्चि के मैदान में वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2013 में खेला था। आईपीएल 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज की स्क्वाड में भी उनादकट को चुना गया था लेकिन वो अंतिम एकादश में अपनी जगह बनाने मे असफल साबित हुए थे।

लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में भी की है वापसी

ऐसा बिल्कुल नहीं है कि जयदेव उनादकट सिर्फ वनडे क्रिकेट में लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं, इन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी एक दशक से ज्यादा समय के बाद वापसी की है। जयदेव उनादकट ने पिछले साल बांग्लादेश के विरुद्ध खेली गई टेस्ट शृंखला से मैदान में वापसी की थी।

जयदेव उनादकट ने अब तक भारत के लिए 4 टेस्ट, 7 वनडे और 10 टी 20 मैच खेले हैं और उन्होंने टेस्ट में 3, वनडे में 8 और टी 20 में 14 विकेट अपने नाम किए हैं।

वेस्टइंडीज के विरुद्ध वनडे शृंखला के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दूल ठाकुर, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेन्द्र चहल, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें - भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने मिलकर चीन का किया बुरा हाल, सिर्फ 23 रन पर ढेर हुई पूरी टीम, 15 मिनट में खत्म हुआ मैच

Tagged:

रोहित शर्मा बीसीसीआई वेस्टइंडीज जयदेव उनादकट
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.