12 साल बाद टेस्ट टीम इंडिया में वापसी करने वाले जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिल सका। उनको टीम में शामिल कर देने के बाद उम्मीद थी कि वह पहले टेस्ट मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन पाएंगे, लेकिन बदकिस्मती से इस मैच के लिए उपलब्ध ही नहीं हो पाए। बीसीसीआई की लापरवाही के चलते वह पहले टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश नहीं पहुंचे थे। लेकिन अब खबर आई है कि जयदेव को वीज़ा मिल गया है और वह बांग्लादेश पहुंच चुके हैं।
Jaydev Unadkat बांग्लादेश में हुए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल
14 दिसंबर को भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। पहले मैच का एक दिन बीत चुका है। लेकिन इस मैच से पहले जयदेव उनादकट को बड़ा झटका लगा था। दरअसल, 31 साल के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को इस मैच से पहले वीज़ा नहीं मिल पाया था, जिसके चलते वह बांग्लादेश नहीं जा पाए और मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो सके थे।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड उन सभी खिलाड़ियों के लिए वीजा की व्यवस्था करता है। मगर सामने आई रिपोर्ट्स की मुताबिक उनकी प्री-बुकिंग नहीं की गई थी। हालांकि अब जयदेव बांग्लादेश में इंडिया टेस्ट टीम के साथ जुड़ चुके हैं। उन्हें दूसरे दिन का खेल शुरू हो जाने से पहले भारतीय टीम के साथ देखा गया है। अर्थात जयदेव अब दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध हो सकेंगे।
क्या कहते हैं Jaydev Unadkat के आंकड़े?
अगर जयदेव के आंकड़ों पर नजर डाले तो इससे साफ पता चलता है कि उन्हें टीम इंडिया का प्रतिनिधितत्व करने का अभी तक ज्यादा अवसर नहीं मिला है। 31 वर्षीय उनादकट (Jaydev Unadkat) ने अपना एकमात्र टेस्ट मैच खेला है। उन्होंने ये टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेला था।
इसके बाद वह भारत की ओर से सात वनडे मैच और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल पाए हैं। सौराष्ट्र के कप्तान उनादकट हालिया विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 10 मैचों में 19 विकेट लिए। उनादकट ने अब तक 96 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 353 विकेट लिए हैं।