Ranji Trophy Final: भारतीय क्रिकेट टीम ने नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी और 132 रन से धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले टीम से एक खिलाड़ी को रिलीज कर दिया था. शायद कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को उस खिलाड़ी को रिलीज करते हुए इस बात का अंदाजा नहीं था भारतीय पिच को स्पिन के अनुकूल बताकर हाय तौब्बा मचाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को वो अपनी पेस से परेशान कर सकता है. लेकिन ऐसा ही हुआ है और अब रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के पास अफसोस करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.
रणजी के लिए नेशनल टीम से छुट्टी
भारतीय टीम से जिस खिलाड़ी को बाहर किया था वो हैं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट. टीम इंडिया से जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को बाहर करने के लिए रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy Final) का सहारा लिया गया था और ये कहा गया था कि सौराष्ट्र टीम का रणजी ट्रॉफी फाइनल में प्रतिनिधित्व करने के लिए उनादकट को नेशनल टीम से छुट्टी दी जारी है. भारतीय टीम मैनेंजमेंट के इस फैसले से जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) शायद खुश नहीं थे और उन्होंने अपने गुस्से का इजहार रणजी ट्राफी फाइनल में किया है.
उनादकट ने बंगाल की खटिया खड़ी कर दी
रणजी ट्रॉफी 2023 का फाइनल कोलकाता के इडन गार्डेन में बंगाल और सौराष्ट्र के बीच खेला जा रहा है. सौराष्ट्र की कप्तानी कर रहे जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. सौराष्ट्र ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए बंगाल को 54.1 ओवरों में 174 पर समेट दिया. सौराष्ट्र की इस बेहतरीन गेंदबाजी को खुद कप्तान उनादकट (Jaydev Unadkat) ने लीड किया और 13.1 ओवरों में 44 रन देते हुए 3 विकेट लिए. चेतन सकारिया ने भी तीन विकेट लिए.
विजय हजारे ट्रॉफी में दिलाई जीत
जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) का बतौर सौराष्ट्र कप्तान रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. रणजी के फाइनल (Ranji Trophy Final) में पहुँचाने से पहले वे सौराष्ट्र को विजय हजारे ट्रॉफी जीता चुके हैं. विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में सौराष्ट्र ने महाराष्ट्र को हराया था. अब जिस तरह का प्रदर्शन सौराष्ट्र ने रणजी के फाइनल में किया है उसे देखकर लगता है कि विजय हजारे के बाद ये खिताब भी उनके नाम होगा.