IPL 2024 Auction: आईपीएल के आगामी सीजन के लिए नीलामी आज 19 दिसंबर, 2023 को दुबई में आयोजित की जा रही है. 333 खिलाड़ियों वाली इस नीलामी में सभी अलग-अलग आईपीएल फ्रेंचाइजी आगामी सीजन के लिए अपने लक्षित खिलाड़ियों को खरीद रही हैं और अपने साथ जोड़ रही हैं.
इस सीरीज में टीम इंडिया के बाएं हाथ के गेंदबाज जयदेव उनादकट को भी खरीदा गया है. जयदेव ने आईपीएल 2024 की नीलामी में अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा था. लेकिन वह इससे भी ज्यादा पैसे लेकर सनराइज हैदराबाद में शामिल हुए हैं. उन्हे सनराइज हैदराबाद यानी ने 1.60 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा.
IPL 2024 Auction SRH ने जयदेव उनादकट को खरीदा
मालूम हो कि जयदेव उनादकट को आईपीएल 2024 की नीलामी (IPL 2024 Auction )से पहले लखनऊ सुपर जाइंट्स ने रिलीज कर दिया था. आपको बता दें कि जयदेव आईपीएल 2023 में चोटिल हो गए थे. इसके बाद उन्हें बीच सीजन में ही आईपीएल छोड़ना पड़ा था. चोट लगने से पहले उनादकट ने इस सीजन में सिर्फ 3 मैच ही खेले थे.
इस दौरान वह एक भी विकेट नहीं ले सके. 92 रन भी दिए. लेकिन तभी प्रैक्टिस के दौरान वह चोटिल हो गए. इसके बाद वह पूरे सीजन से बाहर हो गये. फिर एलएसजी ने भी इस गेंदबाज को रिलीज कर दिया है. लेकिन अब वह इस साल आईपीएल में सनराइज हैदराबाद यानी SRH टीम के साथ खेलते नजर आएंगे.
जयदेव उनादकट के लिए दिल्ली ने भी दिखाई दिलचस्पी
आपको बता दें कि जैसे ही आईपीएल 2024 की नीलामी(IPL 2024 Auction ) में जयदेव उनदकट का नाम सामने आया. तो दिल्ली कपिटल्स और सनराइज हैदराबाद दिलचस्पी दिखाई. दोनों के बीच काफी देर तक जंग चली. लेकिन इसके बाद आखिरकार अंत में srh ने बाजी मारी. इस टीम ने 1.60 करोड़ कि बोली लगाकर अपने साथ खरीद लिया.
अगर जयदेव उनादकट के आईपीएल करियर की बात करें तो सौराष्ट्र के इस खिलाड़ी ने आईपीएल में कुल 94 मैच खेले हैं और इस दौरान 91 विकेट लिए हैं. इस टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है. उनादकट ने आईपीएल 2017 में 24 विकेट लिए थे. उन्होंने इस सीजन में 12 मैच खेले.
बेस प्राइस- 50 लाख
प्राप्त होने वाली राशि-1.60 करोड़
ख़रीदने वाली टीम -सनराइज हैदराबाद (SRH)
ये भी पढ़ें : 24 घंटे के अंदर दक्षिण अफ्रीका पर लगा ना मिटने वाला कलंक, 140 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार बना ये रिकॉर्ड