अश्विन ने जयदेव उनाकट को दिया था दिलासा, 'मैं तुम्हारे लिए महसूस करता हूं, तुम्हारा समय आएगा'

author-image
Rubin Ahmad
New Update
अश्विन ने जयदेव उनाकट को दिया था दिलासा, 'मैं तुम्हारे लिए महसूस करता हूं, तुम्हारा समय आएगा'

सौराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट  (Jaydev Unadkat) ने मीडिया से बात करते हुए एक बड़ा बयान दिया है. जयदेव उनादकट ने खुलासा किया कि रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान संदेश भेजा था. अश्विन ने अपने संदेश में जयदेव उनादकट के प्रति सहानुभूति जताई. उनके उस मैसेज पर जयदेव उनादकट ने अपनी प्रतिक्रिया साझा दी है.

टेस्ट मैच खेलने के लिए बेताब हैं जयदेव उनादकट

Jaydev Unadkat

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) टेस्ट मैच खेलने का सपना देख रहे हैं. लेकिन अभी ये सपना पूरा नहीं हो पाया है. उन्होंने केवल 7 ODI और 10 T20I में देश का प्रतिनिधित्व किया है और उन्हें टेस्ट टीम में नहीं चुना गया है. उनादकट ने पिछले रणजी ट्रॉफी सीज़न में भी 67 विकेट लेकर अच्छी गेंदबाजी की थी. इस साल कोरोना की वजह से रणजी ट्राफी को स्थगित कर दिया गया था. लेकिन राहत की बात यह कि इस टूर्नामेंट को करवाने के लिए BCCI ने हरी झंडी दिखा दी है.

30 साल के उनादकट पहले भी  टेस्ट किक्रेट खेलने की इच्छा जता चुके है.उन्होंने ट्विटर कि था कि डियर रेड बॉल, मुझे एक और मौका दो। मैं वादा करता हूं कि इस बार अपने प्रदर्शन से गर्व महसूस कराऊंगा.' उनाटकट ने भारत के लिए 1 टेस्ट मैच के अलावा 7 वनडे और 10 टी-20 मैच भी खेले हैं। इसमें उन्होंने22 विकेट लिए हैं  उनादकट ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेले 89 मैच में 327 विकेट विकेट लिए हैं और लिस्ट ए क्रिकेट में 106 मैच खेलते हुए 149 विकेट झटके हैं।

'मैं तुम्हारे लिए महसूस करता हूं, तुम्हारा समय आएगा'

ravichandran ashwin

तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट मीडिया से बात करते हुए भारत के ऑफ स्पिनर रवि अश्विन ने उन्हें टीम के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान मैसेज किया था, जब यात्रा करने वाले रिजर्व सहित हर खिलाड़ी को चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ में खेलने का मौका मिला था. अश्विन ने अपने संदेश में जयदेव उनादकट के प्रति सहानुभूति जताई लेकिन साथ ही कहा कि वे अपने बेसिक्स पर कायम रहें और प्रदर्शन करते रहें. ययदेव उनादकट ने खुलासा किया कि अश्विन ने उन्हें 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान संदेश भेजा था.  जिसमें अश्विन ने कहा कि

"मैं आपके लिए महसूस करता हूं और जिस तरह से आपने पिछले रणजी सत्र में प्रदर्शन किया है. लेकिन आप अपने खेल और मानसिकता के मामले में जहां हैं वहीं रहें. आपका समय आएगा"

ashwin Jaydev Unadkat Ranji Trophy 2022