ईरानी कप सौराष्ट्र और रेस्ट ऑफ इंडिया (Saurashtra vs Rest of India) के बीच खेला गया. जिसका नजीता आ चुका है. रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम ने सौराष्ट्र को 8 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है. चौथी पारी में इंडिया को शेष 105 रन का लक्ष्य मिला, जिसे महज दो विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया गया. वहीं एक तरफ सौराष्ट्र के बल्लेबाज रेस्ट ऑफ इंडिया के गेंदबाजों के सामने बेबस नज़र आए, तो वहीं कप्तान जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने शानदार गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी खुलकर हाथ आजमाए.
Jaydev Unadkat ने खेली शानदार पारी
ईरानी कप 2022 की दूसरी पारी में सौराष्ट्र के बल्लेबाज रेस्ट ऑफ इंडिया की शानदार गेंदबाजी के सामने पूरी तरह बेबस नजर आए. मानो ऐसा लग रहा था कि सौराष्ट्र के बल्लेबाज तू चल मैं आया वाला पहाड़ा रट् रखा हो. दूसरी पारी में शुरूआत बेहद ही खराब रही. एक समय ऐसा लग रहा था कि सौराष्ट्र की टीम 200 रनों के अंदर सिमेट जाएगी, क्योंकि 87 रनों पर 5 विकेट गिर चुके थे. पारी की शुरूआत करने आए Harvik Desai (20) और विकेटकीपर बल्लेबाज Snell Patel (16) रन बनाकर सस्ते में पवैलियन लौट गए. जिसके बाद जेक्शन ने 71, वासावाड़ा ने 55 और प्रेरक मांकड़ने 72 रनों की पारी खेल कर टीम को संभाला.
वहीं सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) भी गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी जौहर दिखाते हुए नज़र आए. सातवें नबंर पर बल्लेबाजी करने आए जयदेव को इस बात बसूबी इल्म था कि विपक्षी टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत है. उन्होंने फॉलोऑन को उतारने के लिए अंत तक बल्लेबाजी करते हुए नजर आए. उनादकट ने 133 गेंदों में 89 रन बनाए. उनकी पारी में 10 चौके और 2 छक्के देखने को मिले. उनकी इस पारी को देखने के बाद ये कहा जा सकता है उन्होंने सौराष्ट्र कोजीताने के लिए हर संभल प्रयास किया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.
End of a great fightback by Jaydev Unadkat in the Irani Cup, Saurashtra were 87 for 5, in big big trouble in second innings and then Unadkat scored 89 runs from 133 balls - he gives everything for Saurashtra, What a legend. pic.twitter.com/IgoomFIB54
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 4, 2022
दोनों पारियों में 4 विकेट किए अपने नाम
सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ईरानी कप 2022 में शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आए. उन्होंने पहली पारी में बॉलिंग करते हुए 24 ओवरों में 100 रन देकर Abhimanyu Easwaran को (0) और Yash Dhull (5) रनों पर चलता किया. वहीं दूसरी पारी में 105 रनों का पिछा करते हुए जीत पाना मुश्किल था, लेकिन जयदेव ने हार नहीं मानी और 11 ओवरों में गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए.