W,W,W,W,W....जो अश्विन से भी ज्यादा था खतरनाक, उसी का रोहित-विराट ने किया करियर बर्बाद, अब रणजी में 5 विकेट लेकर दिया करारा जवाब

Published - 17 Jan 2024, 09:37 AM

W,W,W,W,W... जो अश्विन से भी ज्यादा था खतरनाक, उसी का रोहित-विराट ने किया करियर बर्बाद, अब Ranji Tro...

Ranji Trophy: घरेलू क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का आयोजन हो रहा है. इस टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ी ने तो अपने शानदार प्रदर्शन के माध्यम से क्रिकेट फैंस और चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ से खींच ही रहे हैं वे खिलाड़ी भी जोरदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं जो लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. ऐसे ही एक खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी से कमाल किया है.

Ranji Trophy में सौराष्ट्र के खिलाफ झटके 5 विकेट

Jayant Yadav
Jayant Yadav

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में सौराष्ट्र और हरियाणा के बीच मैच चल रहा है. सौराष्ट्र की तरफ से जहां चेतेश्वर पुजारा खेल रहे हैं वहीं हरियाणा की तरफ से जयंत यादव (Jayant Yadav) खेल रहे हैं. जयंत सौराष्ट्र की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी की और 16 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए विपक्षी टीम की पारी को 145 के स्कोर पर समेट दिया.

2 साल से टीम से बाहर

Jayant Yadav
Jayant Yadav

33 साल के बेहतरीन ऑलराउंडर जयंत यादव (Jayant Yadav) पिछले 2 साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. वे टीम इंडिया के लिए टेस्ट और वनडे में डेब्यू कर चुके हैं. माना जा रहा था कि टेस्ट फॉर्मेट में उनका करियर लंबा हो सकता है और वे जडेजा और अश्विन की तरह भारत के लिए बेहद उपयोगी हो सकते हैं लेकिन मार्च 2022 के बाद उन्हें मौका नहीं दिया गया.

करियर पर एक नजर

Jayant Yadav
Jayant Yadav

जयंत यादव (Jayant Yadav) ने भारतीय टीम के लिए 6 टेस्ट और 2 वनडे खेले हैं. टेस्ट मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 248 रन बनाने के साथ ही 16 विकेट लिए हैं. वहीं 2 वनडे में 1 बार नाबाद रहते हुए वे 3 रन बना सके हैं और 1 विकेट लिए हैं. वहीं 79 प्रथम श्रेणी मैचों में 220 विकेट और 3 शतक के साथ 2670 रन, 67 लिस्ट ए मैचों में 961 रन 62 विकेट, 88 टी 20 में 388 रन के साथ 52 विकेट उनके नाम दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने तीसरे टी20 से पहले फिर BCCI से मांगी छुट्टी, वजह जान आप भी रह जाएंगे दंग

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में वापसी की झूठी उम्मीद लगाए बैठे हैं ये 3 खिलाड़ी, एक तो करना चाहता है विराट कोहली की बराबरी

Tagged:

Ranji trophy jayant yadav
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.