R Ashwin: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) पिछले एक दशक में टीम के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के बाद भारतीय टीम को जिस स्पिनर की तलाश थी उसे अश्विन ने पूरा किया और टीम के बड़े संकटमोचक बनकर उभरे. वे न सिर्फ गेंदबाज बल्कि बल्लेबाज के तौर पर भी काफी सफल हैं.
वनडे और टी 20 फॉर्मेट शानदार रिकॉर्ड रखने वाले अश्विन का टेस्ट क्रिकेट में कद बहुत बड़ा है. वे 97 टेस्ट मैचों में 5 शतक और 14 अर्धशतक की मदद से 3271 रन बना चुके हैं. वहीं 499 विकेट उनके नाम है. इस दौरान पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा वे 34 बार कर चुके हैं. अश्विन का बेहतरीन करियर भारत के लिए काफी मददगार रहा है लेकिन उनकी वजह से 3 खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला या फिर बहुत कम मिला है. आईए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में...
जयंत यादव
34 साल के जयंत यादव (Jayant Yadav) घरेलू क्रिकेट में हरियाणा की तरफ से खेलते हैं. उन्होंने 2016 में भारतीय टीम की तरफ से टेस्ट में डेब्यू किया था. वे भी आर अश्विन (R Ashwin) की तरह ऑफ स्पिनर हैं और यही वजह है कि उन्हें टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले.
2022 में अपना आखिरी टेस्ट खेलने वाले इस खिलाड़ी ने 6 टेस्ट मैचों में 16 विकेट लिए हैं. वे एक शतक लगाते हुए 248 रन भी बना चुके हैं. बात अगर फर्स्ट क्लास क्रिकेट की करें तो 81 मैचों में उनके नाम 235 विकेट और 3 शतक और 13 अर्धशतक के साथ 2681 रन है. जयंत यादव घरेलू क्रिकेट में सक्रिय हैं लेकिन अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में मौका मिलने की उम्मीद कम है
जलज सक्सेना
आर अश्विन (R Ashwin) के सुनहरे करियर की साये में जिस दूसरे खिलाड़ी का करियर परवान नहीं चढ़ सका उसका नाम जलज सक्सेना (Jalaj Saxena) है. ऑफ स्पिनर और लेग ब्रेक गुगली फेंकने में माहिर 37 साल के जलज लंबे समय तक अपने घरेलू राज्य मध्यप्रदेश की तरफ से खेले और मौजूदा समय में केरल की टीम का हिस्सा है. 139 प्रथम श्रेणी मैचों में 14 शतक और 32 अर्धशतक की मदद से 6690 रन बनाने और 442 विकेट लेने वाले जलज को कभी भी भारतीय टीम की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिल सका है.
वाशिंगटन सुंदर
वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) भारतीय टीम के युवा और प्रतिभाशाली ऑलराउंडर्स में से एक हैं. वे तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं लेकिन किसी भी फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके हैं. टेस्ट में उनकी जगह न बन पाने की वजह आर अश्विन हैं. सुंदर के साथ अच्छी बात ये है कि वे अभी सिर्फ 24 साल के हैं.
37 साल के हो चुके आर अश्विन (R Ashwin) WTC फाइनल 2025 के बाद संन्यास ले सकते हैं वैसी स्थिति में सुंदर का टेस्ट फॉर्मेट की प्लेइंग XI में खेलना तय हो सकता है. सुंदर ने 4 टेस्ट में 265 रन बनाने के अलावा 6 विकेट, 19 वनडे में 265 रन बनाने के अलावा 18 विकेट और 43 वनडे की 15 पारियों में 107 रन बनाने के अलावा 34 विकेट लिए हैं.
ये भी पढे़ं- IPL 2024 से पहले बड़ा उलटफेर, इस सीनियर खिलाड़ी ने सेटिंग से अपने भाई की कराई टीम में एंट्री
ये भी पढ़ें- BCCI का फरमान, ईशान किशन समेत इन 5 खिलाड़ियों के IPL खेलने पर लगेगा बैन! रखी गई ये बड़ी शर्त