IND vs SA 2021-22: Jayant yadav भी रोहित शर्मा को मानते हैं बेहतर कप्तान, साउथ अफ्रीका दौरे को लेकर हैं उत्साहित

Published - 14 Dec 2021, 08:35 AM

Jayant Yadav trend on social media

IND vs SA 2021-22: भारतीय टीम के स्टार स्पिन आलराउंडर जयंत यादव (Jayant yadav) को न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई 2 टेस्ट मैचो की घरेलु श्रृंखला में लगभग 5 सालों के बाद दुबारा टीम इंडिया में शामिल किया गया. मुंबई में हुए दुसरे टेस्ट मैच में उन्हें चोटिल रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह पर टीम में मौका दिया गया.

जयंत ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया और मैच में कुल 5 विकेट झटके. जिसके बाद उन्हें साउथ अफ्रीका के साथ खेली जानी वाली टेस्ट सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में जगह दी गयी हैं. चयनकर्ताओं के इस फैसले से जयंत काफी खुश हैं.

मैं किसी अन्य दौरे की तरह ही इस दौरे की भी तैयारी कर रहा हूं: जयंत यादव

Jayant Yadav trend on social media

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए चुनी गयी भारतीय टीम में जयंत यादव (Jayant yadav), टीम में अश्विन (Ravichandran Ashwin) के बाद दूसरे प्रमुख स्पिनर हैं. अक्षर पटेल (Axar patel) और रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के चोटिल होने के बाद उनकी गैरमौजुदिगी में जयंत को साउथ अफ्रीका के कठिन परिस्थितियों में खुद को साबित करने के मौका दिया गया हैं. साउथ अफ्रीका की उछाल भरी पिच पर स्पिन गेंदबाजों के लिए कुछ ख़ास मदद नहीं होती हैं.

ऐसे में जयंत (Jayant yadav) के लिए साउथ अफ्रीका का यह दौरा काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला हैं. जयंत वर्तमान में खुद को कठिन परीक्षा के लिए तैयार रखने के लिए खुद को मानसिक तौर पर तैयार कर रहे हैं. द टेलीग्राफ के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

फिलहाल, ईमानदारी से कहूं तो मैं किसी अन्य दौरे की तरह ही इस दौरे की भी तैयारी कर रहा हूं. आप इस बात को ध्यान में रख सकते हैं कि वहां स्थितियां अलग होंगी, लेकिन जब तक आप वास्तव में वहां नहीं पहुंचेंगे और जो आपने तैयार किया है उसे लागू करने का प्रयास नहीं करेंगे, तब तक आप वास्तव में नहीं जान पाएंगे.

वह खिलाड़ियों को समझते हैं, उन्हें पूरी आजादी देते हैं

IND vs SA

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टी20 के बाद अब वनडे क्रिकेट का भी नियमित कप्तान बना दिया गया हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 3 मैचो की एकदिवसीय सीरीज से वो इस जिम्मेदारी को निभायेंगे. जयंत (Jayant yadav) आईपीएल में फिलहाल रोहित की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं. हालांकि इस दौरान उन्हें नियमित मैच खेलने को कम ही मिले लेकिन उन्होंने काफी करीब से रोहित शर्मा को कप्तानी करते हुए देखा है और उनके साथ खेले भी हैं. ऐसे में जयंत (Jayant yadav) ने रोहित की कप्तानी के बारे में बात करते हुए कहा,

वह खिलाड़ियों को समझते हैं, उन्हें पूरी आजादी देते हैं. जब भी मैं उनकी कप्तानी में खेला, उन्होंने मुझे उस विशेष स्थिति में जो कुछ भी करना चाहता हूं, वह करने की पूरी आजादी दी. उन्होंने अपने सभी खिलाड़ियों का समर्थन किया है.