IND vs NZ 2021: Jayant Yadav और मुंबई के बीच है एक ख़ास कनेक्शन, यही पर 4 साल पहल बनाया था ये ख़ास रिकॉर्ड

author-image
Amit Choudhary
New Update
IND vs NZ 2021: Jayant Yadav और मुंबई के बीच है एक ख़ास कनेक्शन, यही पर 4 साल पहल बनाया था ये ख़ास रिकॉर्ड

IND vs NZ 2021: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला मुंबई के एतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में शुरू हो गया है. इस मैच में भारतीय टीम को 3 बड़े बदलाव करने पड़े.  उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane), तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को चोट के कारण इस मैच से बाहर होना पड़ा.

लम्बे समय से आराम कर रहे विराट कोहली (Virat Kohli) इस मैच में वापस आकर कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे हैं. इशांत की जगह मोहम्मद सिराज (Mohammad siraj) को टीम में मौका दिया गया हैं. तो वही जडेजा की जगह जयंत यादव (Jayant Yadav) की टीम में वापसी हुई है.

4 सालों के बाद वापसी कर रहे हैं जयंत यादव

Jayant Yadav

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले जा रहे दुसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने चोटिल रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह पर जयंत यादव (Jayant Yadav) को टीम में मौका दिया. जयंत की लगभग 4 सालों के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. हरियाणा के लिए घरेलु क्रिकेट खेलने वाले जयंत दायें हाथ से स्पिन गेंदबाजी के अलावा दायें हाथ से शानदार बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते है.

जयंत (Jayant Yadav) ने इस मैच से पहले भारत के लिए चार टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने अपना आखिरी मैच फरवरी 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में खेला था. इस मैच के बाद उन्हें टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला था. न्यूजीलैंड सीरीज के लिए जब टीम का ऐलान हुआ था तो जयंत (Jayant Yadav) का नाम टीम में था. हालांकि जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल के टीम में रहते हुए  उन्हें प्लेइंग इलेवन में स्थान मिलना मुश्किल था. इन तीनों में से किसी का चोटिल होना ही उनके लिए रास्ते खोल सकता था और मुंबई में यही हुआ.

जमाया था अपने टेस्ट करियर का पहला शतक

Jayant Yadav

मजे की बात यह है कि, दायें हाथ का यह स्पिन आलराउंडर उसी वानखेड़े स्टेडियम में फिर से वापसी कर रहा है. जहाँ पर 4 साल पहले उन्हें रेकोद पारी खेली थी.  इसी मैदान पर चार साल पहले उन्होंने अपने टेस्ट करियर का इकलौता शतक बनाया था. जयंत (Jayant Yadav) ने इंग्लैंड के खिलाफ आठ से 12 दिसंबर 2016 के बीच खेले गए मैच में भारतीय पहली पारी में शानदार शतक जमाया था.

इस मुकाबलें में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पारी और 36 रन से हराया था. पहली पारी में इंग्लैंड के 400 रनों के स्कोर के जवाब में भारतीय टीम ने ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय (Murli Vijay) के 136 रन, कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के शानदार दोहरा शतक (235) और जयंत यादव (Jayant Yadav) के पहले टेस्ट शतक (104) की बदौलत 631 रन बनाए.

जयंत (Jayant Yadav) नौवें नंबर पर उतरे थे और उन्होंने कप्तान विराट के साथ नौवें विकेट के लिए 241 रनों की साझेदारी की थी. उन्होंने यहां 104 रन बनाए थे जिसके लिए 204 गेंदों का सामना किया था और 15 चौके लगाए थे. इसी के साथ वह भारत की तरफ से टेस्ट में नंबर-9 पर खेलते हुए शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे.

Virat Kohli ajinkya rahane ravindra jadeja jayant yadav mohammad siraj ishant sharma IND vs NZ 2021