रोहित-विराट या द्रविड़ नहीं बल्कि जय शाह को मिला क्रिकेट का ये सबसे बड़ा अवॉर्ड, मामला देख हैरत में करोड़ों फैंस

Published - 05 Dec 2023, 06:46 AM

रोहित-विराट या द्रविड़ नहीं बल्कि Jay Shah को मिला क्रिकेट का ये बड़ा अवॉर्ड, खबर देख हैरत में करोड़...

Jay Shah: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI दुनियां का सबसे पॉवरफुल और पैसे वाला बोर्ड है. जिसे ICC ही नहीं बल्कि विश्व के तमाम क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई का लोहा मान चुके हैं. जिसके सचवि जय शाह (Jay Shah) है. हाल ही में उनकी रेख-देख मेंअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का सबसे इवेंट वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) भारत में आयोजित किया गया. भारत की मेहमाननवाजी की चर्चा कट्टर मुल्क पाकिस्तान में भी जमकर की गई. वहीं जय शाह से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि उन्हें क्रिकेट के सबसे बड़े अवार्ड से सम्मानति किया गया है.

Jay Shah को खास अवार्ड से किया गया सम्मानित

Jay Shah won Sports Business Leader of the Year Award

वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया था. मगर फाइनल में मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. मगर कप्तान रोहित शर्मा और हेट कोच राहुल द्रविड़ ने अपना 100 फीसद रिजल्ट दिया. जिनकी सराहना पूरी दुनिया कर चुकी है.

वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव सचवि जय शाह (Jay Shah) ने भारतीय टीम के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. वहीं अब बड़ी खबर सामने आई है कि स्पोर्ट्स बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जय शाह ने जीत लिया. जो हर भारतीय के लिए गर्व की बात है. उनके नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट तेजी से ग्रोथ कर रहा है.

वर्ल्ड कप 2023 में कई बड़े कीर्तिमान किए स्थापित

World Cup 2023 खत्म होने के 14 दिन बाद इस खूंखार ओपनर ने किया संन्यास का ऐलान, ठोक चुका है 48 इंटरनेशनल शतक
World Cup 2023 खत्म होने के 14 दिन बाद इस खूंखार ओपनर ने किया संन्यास का ऐलान, ठोक चुका है 48 इंटरनेशनल शतक

जय शाह (Jay Shah) ने वनडे विश्व कप 2023 को होस्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने फैंस से लेकर खिलाड़ियों को काफी अच्छी सुविधाए मुहैया कराई. जिसकी विश्व कप में भारत कई बड़े कीर्तिमान स्थापित करने में सफल रहा. यही कारण है कि यह टूर्नामेंट ICC का सबसे सफल टूर्नामेंच बन गया.

बता दें कि को देखने में भारत ही नहीं विश्व भर के लोगों ने देखने में दिलचस्पी दिखाई. यही कारण हैं कि ओवरऑल व्यूअरशिप 52 करोड़ के पार पहुंच गई. जबकि टूर्नामेंट का कंजम्पशन (समय बिताया) 422 बिलियन मिनट दर्ज किया गया. जो विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा है. वहीं टीवी पर करीब 13 करोड़ लोगों ने फाइनल मैच एक साथ देखा और होस्ट स्टार पर एक ही समय में 5.9 करोड़ एक्टिव रहे.

यह भी पढ़ें: BCCI ने इस दिग्गज खिलाड़ी के साथ कर दिया खेल, दिन में दिखाए हेड कोच के सपने, फिर अचानक अरमानों पर फेर दिया पानी

Tagged:

Virat Kohli jay shah Rohit Sharma World Cup 2023 bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.