जय शाह की टूटी-फूटी अंग्रेजी देख पाकिस्तानियों ने उड़ाया मजाक, तो भारत की तरफ से दिया गया मुंहतोड़ जवाब

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Jay Shah की टूटी-फूटी अंग्रेजी देख पाकिस्तानियों ने उड़ाया मजाक, तो भारत की तरफ से दिया गया मुंहतोड़ जवाब

Jay Shah: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. इससे पहले पिछले साल महिला टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था. भारतीय महिला क्रिकेट टीम लगातार विदेशो में भारत का गौरव बढ़ा  रही है.

तो ऐसे में भला BCCI देश की बेटियों का सम्मान किए बिना कैसे रह सकता था. जय शाह (Jay Shah) ने गोल्ड मेडल जीतने पर टीम को बधाई दी. इस मौके पर जय ने इंग्लिश में भाषणा दिया जो कुछ पाकिस्तानों को पसंद नहीं आया और उनकी अंग्रेजी को लेकर मजाक बनाना शुरु कर दिया.

Jay Shah अंग्रेजी बोलने पर हुए ट्रोल

publive-image Jay Shah

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने एशियन गेम्स (Asian Games) में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को गोल्ड मेडन जीतने पर बधाई दी. इस खास मौके पर भारतीय महिला स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना भी मौजूद रही. शाह ने इंग्लिश में भाषण देते क्रिकेट में समानता के प्रति अपने अहम विचार रखे, उन्होंने पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों के समान वेतन पर भी अपने राय साझा की.

हालांकि BCCI अध्यक्ष अंग्रेजी में स्पीच को थोड़ा ठहर-ठहर के पढ़ रहे थे. बता दें कि उनका यह पूरा भाषण इंग्लिश में था. जिसकी वजह से फैंस ने उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर शुरु कर दिया. एक यूजर ने लिखा, ''दो मिनट बिना लिखे अंग्रेजी नहीं बोल सकते हैं''. दूसरे यूजर ने लिखा, ''एक बार फिर ''बचपन की याद ताजा हो गई जब 15 अगस्त या 26 जनवरी को हम क्लास 1-2 में इसी तरह स्पीच दिया करते थे''. तीसरे यूजर ने लिखा उनका बचाव करते हुए लिखा ''बाबर आजम से तो लाख गुना अच्छी इंग्लिश बोल रहे हैं''. फैंस सोशल मीडिया पर जय शाह (Jay Shah) की इंग्लिश का मजाक उड़े रहे हैं.

पाक फैंस ने जमकर उड़ाया मजाक

https://twitter.com/hamxashahbax21/status/1707316416678871370

https://twitter.com/demoralizer_nk/status/1707338139117973668

यह भी पढ़ेपाकिस्तान टीम ने भारत में शुरू की वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी, बाबर ने लगाई छक्के-चौकों की झड़ी, तो हारिस-शाहीन ने रफ्तार से मचाया कोहराम

jay shah World Cup 2023