BCCI: भारतीय क्रिकेटर्स को मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह अपनी मनमानी करना भारी पड़ा है। बीसीसीआई (BCCI) इन खिलाड़ियों को उनकी गलती का अहसास दिलाने के लिए कई बड़े कदम भी उठा चुका है। कभी-कभी ये कदम खिलाड़ियों के लिए इतना भारी पड़ जाते हैं कि इसके बाद वे टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए भी तरस जाते हैं।
बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय टीम (Team India) के दो दिग्गज खिलाड़ियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया था जिसके बाद इनका टीम में वापसी करना भी मुश्किल होता जा रहा है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला और कौन हैं ये दोनों खिलाड़ी।
यह भी पढ़ेंः अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कमजोर टीम इंडिया घोषित! पृथ्वी शॉ-ईशान किशन की वापसी, गिल पहली बार कप्तान
इन दोनों खिलाड़ियों पर चली थी BCCI की तलवार
- टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को इसी साल बीसीसीआई (BCCI) ने केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया था।
- इन दोनों ही खिलाड़ियों ने बीसीसीआई (BCCI) और चयनकर्ताओं की बात न मानते हुए घरेलू क्रिकेट खेलने से मना कर दिया था। दोनों खिलाड़ियों को पहले चेतावनी भी दी गई लेकिन इसके बावजूद अय्यर और किशन अपनी मनमानी करते चले गए।
घरेलू क्रिकेट खेलने से किया मना
- इंग्लैंड के खिलाफ चोटिल होने के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) फिट घोषित किए गए। लेकिन उसके बाद वह भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) या मुंबई रणजी टीम के लिए खेलने के लिए उपस्थित नहीं हुए।
- जबकि ईशान किशन (Ranji Trophy) ने तो खुद को मानसिक रूप से ही अनफिट कहकर क्रिकेट से दूरी बना ली थी।
Jay Shah हो गए थे नाराज
- ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के इस व्यवहार से टीम मैनेजमेंट के साथ बीसीसीई (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) भी काफी नाराज हो गए थे।
- उन्होंने साफ तौर पर कह दिया था कि ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयर अय्यर (Shreyas Iyer) को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर करना उन सभी के लिए संदेश है जो चोटिल होने के बाद रेड बॉल क्रिकेट से दूरी बना लेते हैं।
- साथ ही जय शाह ने साफ कर दिया था कि चोटिल होने के बाद वापसी के लिए सभी खिलाड़ियों को पहले घरेलू क्रिकेट (Domestic Cricket) में खुद को साबित करना होगा।
यह भी पढ़ेंः बांग्लादेश के आगे रोया पाकिस्तान, पहली बार टेस्ट में मिली शर्मनाक हार, रहीम के आगे रिजवान का शतक बेकार