जय शाह ने बनाया सख्त नियम, चोटिल हुए खिलाड़ियों पर नहीं किया जाएगा रहम, रोहित-विराट को भी दी चेतावनी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Jay Shah told how injured player will return to Indian team

Jay Shah: भारतीय टीम लगभग 42 दिनों तक कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेलेगी. टीम इंडिया अब 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेलेगी. हालांकि इस सीरीज़ से पहले दलीप ट्रॉफी 2024 का आगाज़ होगा, जिसके लिए 4 टीमों का ऐलान किया गया है. इस टूर्नामेंट में कई भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.

इस बीच जय शाह ने बताया है कि कोई भी भारतीय खिलाड़ी अगर चोटिल होता है तो उसे घरेलू टूर्नामेंट में भाग लेना होगा. तभी उसकी वापसी भारतीय टीम में संभव है. उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली पर भी बड़ा बयान दिया है.

Jay Shah का सख्त नियम

  • टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए जय शाह (Jay Shah)ने बताया कि कोई भी खिलाड़ी को भारतीय टीम में वापसी करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलकर अपनी फिटनेस साबित करनी होगी.
  • उन्होंने एक वाक्या याद किया, जब रवींद्र जडेजा चोटिल हो गए थे. इस दौरान शाह ने जड्डू को कॉल किया था और उन्हें घरेलू क्रिकेट में भाग लेने के लिए कहा था.
  • जड्डू ने सौराष्ट्र की ओर से रणजी ट्रॉफी में भाग लिया और साल 2022 में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के ज़रिए वापसी की.

विराट और रोहित को क्यों मिली छूट?

  • मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि आगामी दलीप ट्रॉफी 2024 में रोहित शर्मा और विराट कोहली कोहली भी भाग लेंगे.
  • लेकिन ऐसा नहीं हो सका. दलीप ट्रॉफी के लिए जब 4 टीमों की घोषणी हुई तब उसमें रोहित और विराट का नाम नहीं था.
  • इस बात का जवाब देते हुए शाह ने बताया कि रोहित और विराट पर चोटिल होने का खतरा है. ऐसे में उनके वर्क लोड को मैनेज करने के लिए आराम दिया गया है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होनी है अहम सीरीज़

  • भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलने के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. इस सीरीज़ के लिए रोहित, विराट और बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए काफी अहम है.
  • वहीं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल के लिए भी ये सीरीज़ काफी अहम है.

ये भी पढ़ें: 10 छक्के-5 चौके, ईशान किशन ने निकाला अपना गुस्सा, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोका शतक, थर-थर कांपे गेंदबाज

Virat Kohli team india Rohit Sharma ind vs aus jay shah