Gautam Gambhir: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली 3-0 की हार के बाद से ही टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर सवालों के घेरे में हैं। बतौर कोच, उनकी जमकर आलोचना की जा रही है। घरेलु सरजमीं पर टीम इंडिया को पहली बार टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी टीम ने क्लीन स्वीप किया। भारत की वर्ल्ड़ टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी बड़ा झटका है। इसी बीच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई (BCCI) जल्द ही गौतम गंभीर पर बड़ा एक्शन ले सकता है।
यह भी पढ़ेंः 6,6,6,6,6,4,4,4,4,4…. रणजी खेलने पहुंचे शुभमन गिल ने मचाया कोहराम, प्रचंड रूप दिखाते हुए खेली 268 रन की तूफानी पारी
Gautam Gambhir की हो सकती है छुट्टी
श्रीलंका के खिलाफ पहली बार घर में वनडे सीरीज हारने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार ने बीसीसीआई को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के खिलाफ सख्त एक्शन लेने पर मजबूर कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में गौतम गंभीर के नेतृत्व में टीम इंडिया इसी तरह का प्रदर्शन दोहराती है तो उन्हें कोच पद से बर्खास्त किया जा सकता है।
जय शाह ने Gautam Gambhir के साथ 6 घंटे तक की मीटिंग
बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) भी भारतीय टीम के प्रदर्शन से नाखुश हैं। उन्होंने टीम इंडिया की हार पर चर्चा करने के लिए एक बैठक बुलाई, जिसमें गौतम गंभीर, अजीत अगरकर, रोजर बिन्नी और रोहित शर्मा शामिल रहे। ये बैठक करीब 6 घंटे तक चली, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार और ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर चर्चा हुई। इस मीटिंग के बाद हेड कोच को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को इस पद से हटाए जाने पर तलवार लटक रही है।
22 नवंबर से होगा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से पर्थ के मैदान पर होगा। टीम इंडिया जल्द ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए रवाना हो जाएगी। भारत ने पिछली 2 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को उन्ही के घर में हराया है। ऐसे में भारतीय टीम इस बार जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
यह भी पढ़ेंः 6,6,6,4,4,4... मयंक अग्रवाल के तूफान में उड़ी ऋतुराज की टीम, 494 गेंदों का किया सामना, खेली रणजी की सबसे बड़ी पारी