महिला क्रिकेटरों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। क्योंकि शनिवार यानी 4 मार्च को महिला टी20 लीग विमेंस प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) के पहले सीजन का पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस (GGW vs MIW) के बीच खेला जाना है। मुंबई के डीवाई पाटिल और ब्रेबॉर्न स्टेडियम में टूर्नामेंट के सारे मुकाबले खेले जाएंगे। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में पहले मैच से पूर्व रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और कृति सेनन (Kriti Sanon) समेत पॉप सिंगर एपी ढिल्लों पॉप सिंगर एपी ढिल्लों (AP Dhillon) ने शिरकत की थी।
WPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में कियारा-कृति ने अपनी ठुमकों का बिखेरा जलवा
महिला प्रीमियर लीग 2023 की ओपनिंग सेरेमनी डॉ. डीवाई पटेल स्पोर्ट्स एकेडमी में 4 मार्च को शाम 6:30 बजे शुरू हुई। कार्यक्रम की शुरुआत कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के डांस के साथ हुई। उन्होंने अपने गाने 'क्या बात है' से अपनी परफॉर्मेंस का आगाज किया। इसके अलावा उन्होंने अपनी फिल्म 'भूल भूलिया 2' के टाइटल ट्रैक पर भी ठुमके लगाए। कियारा के बाद स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों को कृति सेनन (Kriti Sanon) का भी डांस देखने को मिला। उन्होंने 'बादल पर पांव हैं' समेत अपनी फिल्मों के गाने 'कोका कोला तू' और 'परम सुंदरी' पर कमर मटकाई।
https://twitter.com/2_sumit_kumar/status/1632006939940102144?s=20
WPL 2023 के उद्घाटन समारोह में एपी ढिल्लों की गूंजी आवाज
कियारा और कृति के ठुमके देखने के अलावा दर्शकों को मशहूर पॉप सिंगर एपी ढिल्लों पॉप सिंगर एपी ढिल्लों (AP Dhillon) की आवाज भी सुनने को मिली। एपी ने अपने मशहूर गानों की धुन पर एक बार फिर फैंस को झूमाया। उन्होंने 'ब्राउन मुंडे' के साथ अपनी परफॉर्मेंस की शुरुआत की और अपने कई गाने गाए। आखिरी में दर्शकों ने उन्हें एक्सक्यूजेस' और 'बद्दल करते बाल खराब' का लुत्फ उठाया। कियारा, कृति और एपी ने 40 मिनट तक परफ़ॉर्म कर दर्शकों का दिल बहलाया। केवल फैंस ही बीसीसीआई सचिव जय शाह और उनकी बेटी भी इन तीनों आर्टिस्ट की परफॉर्मेंस के मजे लेते दिखाई दिए।
ये भी पढ़ें: कीर्ति-कियारा के ठुमके पर जय शाह के रिएक्शन ने लूटी महफ़िल, WPL की ओपनिंग सेरेमनी का VIDEO हुआ वायरल