रमीज राजा के 4 देशों की सीरीज वाले ऑफर को BCCI ने ठुकराया, जय शाह ने दिया बयान
Published - 07 Feb 2022, 10:10 AM

BCCI सचिव के जय शाह (Jay Shah) ने रमीज़ राजा के 4-राष्ट्रों T20I श्रृंखला के प्रस्ताव पर अपना फैसला सुनाया है. दरअसल, PCB के अध्यक्ष रमीज राजा ने 4-राष्ट्रों की T20I सीरीज (Four nations t20 series) को लेकर एक योजना बनाई थी. जिसमें उन्होंने 4 देशों- भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया- के बीच एक टी-20 टूर्नामेंट के आयोजन पर विचार कर किया था. जिस पर आज भारत की तरफ से बीसीसीआई के सचिव के जय शाह (Jay Shah) ने अपना पक्ष रखा है.
Jay Shah ने रमीज राजा के प्रस्ताव को किया दरकिनार
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख रमीज राजा के प्रस्ताव तैयार किया था. जिसमें भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 देशों की टी20 टूर्नामेंट कराने की योजना बनाई थी. उनकी इस योजना को सचिव जय शाह दरकिनार करते हुए कहा कि,
"यह एक व्यावसायिक पहल है और कमाई का एक छोटा जरिया है. शाह इस खेल को ओलंपिक में देखने के उद्देश्य से अधिक वैश्विक स्तर पर खेल के विस्तार के बारे में अधिक चिंतित हैं. मैं ओलंपिक में क्रिकेट को देखने के लिए भी उत्सुक हूं, क्योंकि इससे खेल को बढ़ने में मदद मिलेगी खेल का विस्तार एक चुनौती है जिसका हमारे खेल का सामना करना पड़ता है और हमें इसे किसी भी अल्पकालिक व्यावसायिक पहल पर प्राथमिकता देनी चाहिए. आईपीएल के विस्तार और चक्र में हर साल आईसीसी (वैश्विक) आयोजनों के साथ, हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी टेस्ट क्रिकेट की रक्षा करना है."
ICC बोर्ड की बैठक में रमीज़ राजा रखेंगे ये प्रस्ताव
मार्च में में आईसीसी (ICC) की बोर्ड की मीटिंग होने की संभावना है. जिसमें वो अपने इस प्रस्ताव को बोर्ड के सामने रख सकते है. कुछ महीनों पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja)ने कहा था कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को चार देशों की टी20 सीरीज आयोजित करने का प्रस्ताव देंगे, जिसमें भारत और पाकिस्तान दोनों शामिल होंगे.
राजा ने अपनी राय व्यक्त की है कि वह भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को हर साल T20I श्रृंखला में खेलते हुए देखना चाहते हैं. पीसीबी प्रमुख ने यह भी कहा कि अगर यह श्रृंखला वास्तव में होती है, तो इसके लाभ प्रतिशत के आधार पर आईसीसी के सभी सदस्यों के साथ शेयर करेगा.
Tagged:
PCB icc jay shah Ramiz Rajaऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर