Virat Kohli: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) एक जुट होकर खेल रही हैं. जिसका नतीजा साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कोई भी टीम भारत को हरा नहीं सकी. कहते हैं एकता में ताकत होती है. जिसके तोड़ पाना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है. वर्ल्ड कप में कुछ ऐसा ही होता दिख रहा है.
इस विश्व कप के दौरान कुछ ऐसे भी पल देखने को मिले. जब विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दूसरे को कैमरे के सामने गले लया. मैदान पर दोनों खिलाड़ियों के बीच एक अच्छी बाउंडेशन देखने को मिली. इससे पहले शायद ही ऐसे खूबसूरत पल देखने को मिले हो. इस सबके पीछे एक दिग्गज ने अहम भूमिका अदा की.
Virat Kohli और रोहित शर्मा करीब लाने में इस दिग्गज ने निभाया बड़ा किरदार
विराट कोहली (Virat Kohli) से जब 2021 में वनडे की कप्तानी छीनी गई थी तो विराट ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हए टी20 की कप्तानी से खुद इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को तीनों प्रारुपों का नियमित कप्तान बना दिया गया था. जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच अनबन की खबरें वायरल हुई थी. हालांकि विराट-रोहित ने कभी इस मुद्दे पर खुलकर बात नहीं की.
मगर दोनों खिलाड़ियों के हावभाव से ऐसा लगता था. मगर अब सब कुछ ठीक ठाक चल रहा है. विश्व कप में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक दूसरे के काफी करीब आए है. रोहित को मैदान पर विराट सलाह लेते हुए नजर आए. गेंदबाजों के विकेट सेलिब्रेशन पर विराट ने खुलकर रोहित को गले लगाया है.
जय शाह ने टीम को दिया बेहतरीन माहौल
दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक इन सब से पीछे बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) का हाथ है. उन्होंने टीम के बेहतरीन माहौल दिया. जय शाह ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी करीब लाने में अहम किरदार अदा किया है.
बता दें कि टी20 विश्व कप में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद खबरे सामने आईं थी टीम इंडिया का खेमा दो भागों में बंद गया है. एक खेमा विराट दो दूसरा खेमा रोहित शर्मा के साथ है. मगर दोनों खिलाड़ी ने इस बात नकार दिया था.
Jay Shah is one of the major reasons behind the great team environment. He also brought Rohit Sharma and Virat Kohli closer. (Dainik Jagran). pic.twitter.com/7Iocnrqsw0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 15, 2023
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने के बाद दोबारा भारत आएगा पाकिस्तान! फाइनल से पहले अचानक लिया गया बड़ा फैसला