अपने ही देश के साथ गद्दारी कर बैठे जय शाह, 45 दिनों में 500 करोड़ रूपये लुटाने का किया ऐलान 

author-image
Nishant Kumar
New Update
jay shah plans to give 50 crore every-stadium in icc world cup 2023

भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है. बता दें कि टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर को होगी, जबकि आखिरी मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. टूर्नामेंट 10 टीमों के बीच 10 मैदानों पर 42 दिनों तक खेला जाएगा. भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. इस बीच वर्ल्ड कप 2023 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. आइए आपको बताते हैं क्या है मामला...

World Cup 2023 के सभी मैदानों के लिए बीसीसीआई ने खोली अपनी तिजोरी

publive-image

दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)के शेड्यूल की घोषणा के साथ ही उन स्टेडियमों की तस्वीर साफ हो गई है, जिन्हें इस बार आईसीसी के इस मेगा इवेंट की मेजबानी का मौका मिला है. बीसीसीआई ने विश्व कप जैसे बड़े आयोजन के लिए कुल 10 स्टेडियमों का चयन किया है, इसके अलावा दो स्टेडियम ऐसे हैं जहां वार्म-अप मैच खेले जाएंगे.

इन सभी 10 स्टेडियमों के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए बीसीसीआई ने प्रत्येक स्टेडियम को 50 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है. हालांकि जय शाह ने पंजाब के मोहाली स्टेडियम को इस इवेंट में शामिल नहीं किया है. जिसके लिए पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने बोर्ड के खिलाफ मोर्चा भी खोला था और कड़ी प्रतिक्रिया भी दी थी.

इस वजह से बीसीसीआई देगी पैसे

BCCI

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विश्व कप के लिए चुने गए स्टेडियम को इस बड़े आयोजन से पहले बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए 50 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. बीसीसीआई ने विश्व कप के 10 स्टेडियमों के लिए 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट रखा है. अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई में नई फ्लडलाइट और कॉर्पोरेट बॉक्स, लखनऊ में नई पिच, कोलकाता में उन्नत ड्रेसिंग रूम, धर्मशाला में आयातित घास के साथ नया आउटफील्ड, पुणे में एक नई अस्थायी छत, एक उन्नत टिकटिंग प्रणाली और दिल्ली में बेहतर शौचालय होना .

अरुण धूमल ने कहा

arun dhumal

एचपीसीए के सदस्य अरुण धूमल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हमने स्टेडियम की पूरी सतह का नवीनीकरण किया और हमने वीवीआईपी और आतिथ्य बक्से का भी मेकओवर किया। हमने इसके लिए विशेषज्ञों को काम पर रखा। हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि हमारे पास होना चाहिए।" अच्छी जल निकासी की सुविधा और हमें विदेश से घास मिली। हमने कुछ सीटें बदलीं, स्टैंडों को रंगा। लीकेज की समस्या थी, हमने उसे भी ठीक कर दिया है।

इन 10 मैदानों पर होंगे वर्ल्ड कप 2023 के मैच

आपको बता दें कि विश्व कप 2023(World Cup 2023) के मैच कुल 10 मैदानों पर खेले जाएंगे, जबकि वार्म-अप मैच 2 मैच के मैदानों पर खेले जाएंगे। विश्व कप 2023 के मैच अहमदाबाद, चेन्नई, मुंबई, धर्मशाला, दिल्ली, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, लखनऊ और कोलकाता में होंगे। गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में वॉर्मअप मैच होंगे.

ये भी पढ़ें: ICC टूर्नामेंट में बार-बार कटा रहा टीम इंडिया की नाक, अब 2023 का विश्व कप खेल संन्यास का ऐलान करेगा ये धाकड़ ओपनर

bcci team india indian cricket team jay shah World Cup 2023