बांग्लादेश के खिलाफ Rohit Sharma टेस्ट सीरीज खेलेंगे या नहीं? जय शाह ने खुद फैंस को दी बड़ी अपडेट

Published - 09 Dec 2022, 04:20 PM

jay shah on rohit sharma injury

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मुकाबले में इंजर्ड हो गए थे. इस मुकाबले में हिटमैन के अंगूठे चोट लग गई थी. जिसकी वजह से उन्हें तुरंत मैदान छोडना पड़ गया था. उसके वाबजूद भी उन्होंने 9वें पायदान बल्लेबाजी करने की हिम्मत दिखाते हुए 28 गेंदों में 51 रनों की धुआंधार पारी खेली थी.

लेकिन करीबी मुकाबले में टीम इंडिया को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं रोहित शर्मा वनडे सीरीज से बाहर हो गए वह तीसरे मुकाबले में हिस्सा नहीं लेंगे. ऐसे में उनके टेस्ट सीरीज खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. जिस पर बीसीसीआई ने रोहित की इंडजी पर बड़ा अपडेट दिया है.

बीसीसीआई ने Rohit Sharma की इंजरी पर दिया बड़ा अपडेट

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शार्मा (Rohit Sharma) वनडे सीरीज के दूसरे मैच में फील्डिंग के दौरान अपना अंगूठा डिसलोकेट कर बैठे थे, जिसके बाद उन्हें हाथ में टांके भी आए थे. हालांकि इस चोट के बाद रोहित बल्लेबाजी के लिए आए और 28 गेंद पर नॉटआउट 51 रन भी बनाए. वहीं अब फैंस यह जानने के लिए उत्साहित है कि वह टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेंगे या नहीं. वहीं इस पर आज बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने रोहित के खेलने के राज से पर्दा उठाते हुए कहा,

''बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनकी जांच की है और ढाका में स्थानीय अस्पताल में उनका स्कैन कराया गया. वह स्पेशलिस्ट को दिखाने मुंबई रवाना हो गए हैं और आखिरी वनडे नहीं खेलेंगे. टेस्ट सीरीज में उनके खेलने को लेकर फैसला बाद में लिया जाएगा.''

दीपक चाहर और कुलदीप सेन जाएंगे एनसीए

Kuldeep Sen
Kuldeep Sen

भारतीय टीम इंन दिनों खिलाड़ियों की इंजरी से जूझ रही है. क्योंकि रोहित शर्मा के बाद तेज गेंदबाज दीपक चाहर और कुलदीप सेन भी बांग्लादेश वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. जिस पर बीसीसीआई ने अपनी सफाई देते हुए कहा,

''तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने पहले वनडे के बाद कमर में जकड़न की शिकायत की थी. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी है. वह सीरीज में आगे नहीं खेल सकेंगे. तेज गेंदबाज दीपक चाहर को दूसरे वनडे के दौरान हैमस्ट्रिंग चोट लगी और वह भी सीरीज से बाहर हो गए हैं, दोनों अब एनसीए जाएंगे.''

यह भी पढ़े: BAN vs IND: केएल राहुल की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ नई टेस्ट टीम का हुआ ऐलान, शमी और जडेजा की जगह इन 2 खिलाड़ियों को मिला मौका!

Tagged:

Rohit Sharma bcci BAN vs PAK 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर