एशिया कप 2022 की मेजबानी इस बार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा की जाएगी। लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले पीसीबी को बीसीसीआई की तरफ से करारा झटका लग चुका है। बता दे कि इस बार पाकिस्तान एशिया 2023 को अपनी सरजमीं पर कराना चाहता है। इसके बाद बीच में खबर आई थी कि टीम इंडिया एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान रवाना होगी। लेकिन एक बार फिर इस कहानी ने अपना रूख बदल दिया है। वहीं पाकिस्तान की टीम ने भी नाराजगी जाहिर की थी। बीसीसीआई की एजीएम में सचिव जय शाह (Jay Shah) ने पाकिस्तान जाने से साफ मना कर दिया है और वहीं उन्होंने पाकिस्तान को लेकर एक प्रतिक्रिया भी दी है। आईए जानते है इस मामले को इस आर्टिकल के जरिए-
पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया
पाकिस्तान की सरजमीं पर 2023 में एशिया कप खेलने से भारत ने साफ-साफ मना कर दिया है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने एजीएम की वार्षिक बैठक में पडोसी मुल्क पाकिस्तान रवाना होने से साफ मना कर दिया है। जय शाह ने पाकिस्तान जाने की सारी अटकलो को खारीज कर दिया है और साथ ही साथ उन्होंने इस टूर्नामेंट को किसी अन्य स्थान पर कराने की मांग की है। बता दे कि भारत और पाकिस्तानी के बीच द्विपक्षीय सीरीज नही खेली जाती है। जिस वजह से दोनो टीमें एशिया कप, चैम्पिन ट्रॉफी और विश्व कप मे आमने सामने होती है। गौरतलब है कि भारत का मुकाबला पाकिस्तान के साथ विश्व कप 2022 में 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
पाकिस्तान को होगा नुकसान
टीम इंडिया अगर पाकिस्तान में खेले जाने वाले एशिया कप 2023 में हिस्सा लेने से इंकार कर देता है तो उसे मजबूरन किसी दूसरे स्थान पर शिफ्ट करना पड़ सकता है। यदि ऐसा नहीं होता है और पाकिस्तान टूर्नामेंट दूसरे स्थान पर आयोजित करने से इंकार कर देता है तो उसे भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। बता दे कि भारत विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट बोर्ड है। वही जय शाह (Jay Shah) ने साफतौर पर कहा है कि- भारत और पाकिस्तान से कोई भी मुकाबला खेलेगा तो वो किसी नियूट्रल जगह पर खेलेगा।
10 साल से नही हुई द्विपक्षीय सीरीज
भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा विवाद के साथ-साथ कश्मीर मे घुसपैठियो और पाकिस्तान का आतंकवाद से प्रेम की वजह से भारत ने पाकिस्तान के साथ 10 सालो से कोई भी सीरीज नहीं खेली है। 2012 में दोनो देशो के बीच आखिरी बार एकदिवसीय सीरीज भारतीय सरजमीं पर खेली गई थी। उसके बाद दोनो देश केवल आईसीसी के टूर्नामेंट में ही एक-दूसरे के सामने मुकाबला खेलती हुए दिखाई दी है। वहीं भारत ने भी पिछले 17 सालो से पाकिस्तान में एक भी मुकाबला नही खेला है। दोनो के बीच पाकिस्तान में 2004 में 5 एकदिवसीय मुकाबलो की सीरीज खेली गई थी। वहीं इस सीरीज को भारत ने 4-1 से जीत लिया था। लेकिन जय शाह (Jay Shah) के फैसले के बाद ये साफ हो गया है कि भारत पाकिस्तान की सरजमीं पर एशिया कप खेलने नहीं जाएगा।