CSK को हारता देख जय शाह ने स्टेडियम में बैठकर किए अश्लील इशारे, सोशल मीडिया पर VIDEO ने मचाया तहलका
Published - 30 May 2023, 08:24 AM

CSK vs GT: बीती रात सीएसके ने पांचवी बार आईपीएल ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमाया. सीएसके के फैंस के लिए एमएस धोनी ने एक खास तोहफा दिया और गुजरात को फाइनल में शिकस्त देने के बाद आईपीएल में इतिहास रच दिया. आईपीएल का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. जहा पर बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) भी मुकाबला देखने के लिए पहुंचे थे इस दौरान जय शाह ने एक ऐसी हरकत कर डाली जिसे देखने के बाद आप यकीन नहीं कर पाएंगे. वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रही है.
जय शाह ने किए अश्लील इशारे
गौरतलब है कि सीएसके और गुजरात के बीच फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में बीसीसीआई के आलाअधिकारियों के अलावा सचिव जय शाह ने भी शिरकत की. दरअसल सीएसके को जीत के लिए 4 गेंद में 12 रन की दरकार थी. इस दौरान जय शाह ने स्टेडियम में बैठ कर अश्लील इशारे करते देखे गए. जिसकी वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है. क्रिकेट फैंस अब इस वीडियो पर अपनी तमाम तरह की प्रतिक्रिया देते हुए हुए दिखाई दे रहे हैं.
Jay Shaw already predicted before last two balls of Mohit Sharma 😂😂
..#IPL2023Finals #RavindraJadeja #IPLFinal2023 #msdhoni #cskvsgt pic.twitter.com/5eqVCPSmU7— Shrey Arya (@ShreyArya4) May 29, 2023
जीत से पहले जश्न मनाना पड़ा भारी
जडेजा ने शाह की उम्मीद पर फेरा पानी
Tagged:
IPL 2023 CSK vs GT jay shah