जय शाह ने अनसुनी की PCB की गुहार, मैच रेफरी के खिलाफ अर्जी पर लिया बड़ा फैसला

Published - 16 Sep 2025, 11:07 AM | Updated - 16 Sep 2025, 11:19 AM

Jay Shah

Jay Shah: एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को बड़ी आसानी से मुकाबले में हराते हुए अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली है। भारतीय टीम ने लगभग सुपर 4 की ओर अपने कदम तेजी से बढ़ा रही है।

भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेले गए उस अहम मुकाबले में मैच के बाद जो हैंड शेक कॉन्ट्रोवर्सी ने अब काफी ज्यादा तूल पकड़ लिया है। और अब इसी बीच आईसीसी यानी जय शाह (Jay Shah) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एक बड़ा झटका दे दिया है।

पीसीबी को Jay Shah ने दिया बड़ा झटका

भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेले गए एशिया कप 2025 के इस मुकाबले में भारतीय टीम के किसी भी खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। इस नो हैंड शेक कंट्रोवर्सी के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने जय शाह (Jay Shah) यानी आईसीसी से भारतीय टीम के खिलाफ उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि मैच रेफरी को इस टूर्नामेंट से हटाने की भी मांग कर डाली।

पीसीबी ने शिकायत में क्या कहा?

दरअसल भारत के खिलाफ मुकाबले हुई शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। और यह बात पाकिस्तान के खिलाड़ियों को इतनी ज्यादा नागवार गुजरी की उन्होंने जय शाह (Jay Shah) यानी आईसीसी से इस बात की शिकायत के लिए पत्र भी लिख दिया।

पाकिस्तानी टीम प्रबंधन ने आईसीसी को पत्र लिखते हुए इसे खेल भावना के खिलाफ बताया और इसे लेकर रेफरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी. उन्होंने रेफरी को हटाने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे अगला मुकाबला, जो यूएई के खिलाफ होना है, नहीं खेलेंगे।

Jay Shah का जवाब और रुख

अब अगर इस पूरे मुद्दे की बात की जाए तो आईसीसी (ICC) ने इस मुद्दे को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान तो जारी नहीं किया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, संस्था ने PCB की मांग को अस्वीकार कर दिया है. ICC अधिकारियों का मानना है कि रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट की भूमिका मामले में सीमित रही और उन्होंने जो भी कहा, वह संभावित विवाद से बचाने की मंशा से था.

ICC ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी एक बोर्ड की शिकायत पर अनुभवी मैच रेफरी को हटाना क्रिकेट संचालन की नैतिकता और तटस्थता के खिलाफ होगा. ऐसे में PCB को इस मुद्दे पर झटका लगा है और पाकिस्तान की घनघोर बेज्जती हो गई है।

यह भी पढ़ें : ZIM vs NAM 2nd T20I Preview in Hindi: जिंबॉब्वे का बढ़ता दबदबा, क्या नामीबिया करेगी उलटफेर? पिच, मौसम और संभावित XI की पूरी जानकारी

कौन है मैच रेफरी एंडी पॉयक्रोफ्ट

दरअसल भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट थे। और जब सलमान अली आगा और सूर्यकुमार यादव के बीच टॉस हुआ तो उस वक्त दोनों ने हाथ नहीं मिलाया। और यही वजह है कि पीसीबी ने आरोप लगाया है कि मैच रेफरी की वजह से ही उन्होंने हाथ नहीं मिलाया है।

PCB ने दी मैच बॉयकॉट करने की धमकी

इस हैंड शेक विवाद के बाद पाकिस्तान ने धमकी दी है कि वह अगला मैच नहीं खेलेगा, लेकिन अब तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. अगर PCB अपने रुख पर अड़ा रहता है तो यह विवाद और गहराने की आशंका है, जिससे टूर्नामेंट की विश्वसनीयता पर असर पड़ सकता है।

आईसीसी यानी जय शाह (Jay Shah) का रुख बिल्कुल साफ है कि उन्होंने उनकी शिकायत को रिजेक्ट कर दिया है।अब अगर पाकिस्तान अपनी शर्तों पर अड़ा रहता है तो फिर एशिया कप से उनका बाहर होना तय है।पाकिस्तान को अपना अगला मुकाबला यूएई के खिलाफ खेलना है।

यह भी पढ़ें : BAN vs AFG 9th Match Prediction in Hindi: बांग्लादेश के लिए करो मरो जैसी स्थिति, जानें पिच रिपोर्ट, स्टार प्लेयर्स और विजेता टीम

Tagged:

IND vs PAK icc jay shah Mohsin Naqvi

एशिया कप 2025 के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया।

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव ने बनाये।