New Update
Jay Shah: 2 जून से विश्व कप 2024 की शुरुआत होने वाली है. आईसीसी ने इस बार मेगा इवेंट का ज़िम्मा वेस्टइंडीज़ और यूएसए को दिया है. कुल 20 टीमें टी-20 विश्व कप को जीतने के लिए लड़ेंगी. टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) को लेकर क्रिकेट के कई पंडित अपनी भविष्यवाणी कर रहे हैं. अब इस कड़ी में बीसीसीआई सचिव जय शाह का नाम भी जुड़ गया. उन्होंने टी-20 विश्व कप 2024 के लिए अपनी टॉप 4 टीमें चुनी है. इसमें उन्होंने भारत समेत इन 3 देशों को असली दावेदार बताया है.
Jay Shah ने चुनी टॉप 4 टीमें
- टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए सभी 20 देश अपनी कमर कस चुके हैं. लगभग सभी देश के क्रिकेट बोर्ड अपने दल का ऐलान भी कर चुके हैं. 2 जून से शुरू होने रहे विश्व कप को लेकर दुनिया भर में शोर है.
- क्रिकेट जगत की कई चर्चित हस्तियां टी-20 विश्व कप की विजेता को लेकर भी अपनी भविष्यवाणी कर रही हैं. ऐसे में जय शाह ने अपनी टॉप 4 टीमों को चुना है.
- टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में जय शाह से पूछा गया कि कौन सी टीमें विश्व कप 2024 के लिए प्रबल दावेदार होगी?
- उन्होंने भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और वेस्टइंडीज़ का नाम लिया. उन्होंने अपनी लिस्ट में इंग्लैंड और पाकिस्तान को नहीं चुना है, जिन्होंने टी-20 विश्व कप 2022 का फाइनल खेला था.
भारतीय टीम से उम्मीदें
- टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में भाग लेगी. जय शाह ने रोहित शर्मा पर एक बार फिर भरोसा जताया है. रोहित तीसरी बार आईसीसी ट्रॉफी में भारतीय टीम के कप्तान होंगे.
- वे इससे पहले टी-20 विश्व कप 2022 और वनडे विश्व कप 2023 में भारत की कमान संभाल चुके हैं. हालांकि दोनों ही ट्रॉफी भारत अपने कब्ज़े में नहीं कर पाया था. ऐसे में टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम से फैंस को खासा उम्मीदे हैं.
5 जून से अभियान की शुरुआत
- वैसे तो टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरुआत 2 जून से हो जाएगी, लेकिन भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगा, जहां उसका सामना आयरलैंड से होगा.
- इसके बाद 9 जून को भारत-पाकिस्तान महामुकाबला देखने को मिलेगा. 12 जून को भारत और यूएसए के बीच मुकाबला खेला जाएगा. वहीं लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला भारतीय टीम कनाडा के खिलाफ 15 जून को खेलेगी.
ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 में यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग करनी चाहिए या नहीं? इरफान पठान ने दिया दो टूक जवाब