Jay Shah: टी-20 विश्व कप 2024 का आगाज़ 2 जून से होने जा रहा है. आईसीसी ने भी इस बार मेज़ाबानी वेस्टइंडीज़ और यूएसएस को सौंपी है. कुल 20 टीमें इस बार मेगा इवेंट का हिस्सा होने वाली हैं. वहीं टी-20 विश्व कप 2024 पर सभी की निगांहे भारत पर भी टिकी हुई है. मेगा इवेंट में बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर किन खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हैं.
ये भी देखना दिलचस्प होने वाला है. वहीं टूर्नामेंट को लगभग 2.5 महीना का समय बचा है. ऐसे में जय शाह ने भारत के कप्तान और उपकप्तान का ऐलान किया है. उन्होंने बताया है कि किस खिलाड़ी की अगुवाई में भारतीय टीम टी-20 विश्व कप में भाग लेगी.
Jay Shah ने किया ऐलान
दरअसल हाल ही में जय शाह ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांच मैच के तीसरे मुकाबले से पहले राजकोट में कॉन्फ्रेंस किया था, जिसमें उन्होंने सभी भारतीय खिलाड़ी और मैनेजमेंट के सामने इस बात की पुष्टी की थी की टी-20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभालेंगे.
इसके अलावा उप कप्तानी का ज़िम्मा हार्दिक पंड्या संभालेंगे. इसके अलावा अपनी कॉन्फ्रेंस में शाह ने इस बात का भी विश्वास दिलाया था कि भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में वेस्टइंडीज़ और यूएसए मे होने वाले विश्व कप में अपना झंडा गाड़ेगी. बता दें कि भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी.
एक बार फिर से जताया भरोसा
रोहित शर्मा ने विश्व कप 2023 में अपने कप्तानी से सभी को कायल कर लिया था. टीम ने लगातार 10 मैच जीतने के बाद फाइनल में अपनी जगह को सुनिश्चित किया था. हालांकि टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने घुटने टेकने पड़े थे. लेकिन रोहित की कप्तानी ने सभी को खासा प्रभावित कर लिया.
ऐसे में जय शाह ने भी हिटमैन के ऊपर फिर से भरोसा जताया है और आने वाले मेगा इवेंट के लिए एक बार फिर से ज़िम्मेदारी सौंपी हैं. रोहित की अगुवाई में भारतीय टीम टी-20 विश्व कप 2024 में भी भाग ले चुकी है, जहां टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
बतौर कप्तान शानदार आंकड़े
रोहित शर्मा ने साल 2021 में भारत के लिए कप्तानी संभाली थी. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने टी-20 फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. रोहित ने अब तक भारत के लिए कुल 54 टी-20 मैच में कप्तानी की है, जिसमें भारत ने 41 मुकाबले को अपने नाम किया है,जबकि 12 मुकाबले में टीम को निराशा हाथ लगी. वहीं 1 मुकाबला टाई रहा है.वे भारत की ओर से टी-20 में सबसे ज्यादा कप्तानी करने वाले एमएस धोनी के बाद दूसरे कप्तान भी बन गए हैं.
ये भी पढ़ें: 44 चौके-9 छक्के, T20 का पैसा वसूल मैच, आखिरी 5 मिनट में अटकी सांस, ऋचा घोष के तूफान के बाद आया आंसुओं का सैलाब