भारतीय क्रिकेट टीम के खूंखार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें काफी बधाइयां मिल रही है। क्रिकेट जगत के खिलाड़ियों समेत फैंस ने उन्हें बर्थडे विश किया। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भी सूर्यकुमार यादव को शुभकामनाएं दी है। साथ ही उन्होंने स्काई से एक खास मांग भी की। तो आइए जानते हैं कि जय शाह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से क्या चाहते हैं?
जय शाह ने Suryakumar Yadav से की खास मांग
- भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के 34वें जन्मदिन के अवसर में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें बधाई दी है।
- उन्होंने पोस्ट में लिखा कि वह चाहते हैं कि सूर्यकुमार यादव टी20 में टीम इंडिया को जीत की ओर ले जाएंगे। वो यह देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।
- "हमारे टी20 कप्तान और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले मिस्टर 360 को जन्मदिन की शुभकामनाएं! मैं आपको सबसे छोटे प्रारूप में मेन इन ब्लू को कई जीत की ओर ले जाते हुए देखने के लिए उत्साहित हूं. आने वाले वर्ष के लिए शुभकामनाएं!"
Suryakumar Yadav ने भारत के ट्रॉफी के सूखे को किया खत्म
- गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव ने भारत को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। 19 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खिताबी मुकाबले में उन्होंने डेविड मिलर का कैच पकड़ मैच का रुख ही बदल दिया।
- साल 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाला ये खिलाड़ी खुद को टी20 क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज साबित कर चुके हैं। हालांकि, वनडे और टेस्ट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
- बता दें कि भारत के श्रीलंका दौरे पर जाने से पहले बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टी20 टीम की कमान सौंपी थी। उनकी अगुवाई में टीम ने 3-0 से सीरीज अपने नाम की थी।
Happy Birthday to our T20I skipper and Mr. 360 with the bat, @surya_14kumar! I'm excited to see you lead the Men in Blue to many victories in the shortest format. Best wishes for the year ahead! pic.twitter.com/i7onMG8Ttt
— Jay Shah (@JayShah) September 14, 2024
टी20 में Suryakumar Yadav ने मचाया है धमाल
- वहीं, अब वह (Suryakumar Yadav) बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। IND vs BAN टी20 सीरीज का पहला मुकाबला छह अक्टूबर को खेला जाएगा।
- जबकि दूसरा और तीसरा टी20 मैच क्रमशः 9 अक्टूबर और 12 अक्टूबर खेला जाएगा। इन मैच की मेजबानी ग्वालियर, नई दिल्ली और हैदराबाद के स्टेडियम करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: शतक ठोक भावुक हुए तिलक वर्मा ने साथी को लगाया गले, तो जमकर नाचे आवेश खान, सेलिब्रेशन VIDEO जीत लेगा दिल
यह भी पढ़ें: बस 3 दिन में खत्म हुआ रेड बॉल मैच, इस टीम ने बनाया रणजी इतिहास का शर्मनाक रिकॉर्ड, महज 21 रन पर हुई ऑल आउट