टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में अचानक हुई जय शाह की एंट्री, शुभमन-रोहित को दिया खास तोहफा, VIDEO वायरल

Published - 10 Mar 2024, 12:20 PM

टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में अचानक हुई जय शाह की एंट्री, Shubman Gill-Rohit Sharma को दिया खास तोह...

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज का रोमांच खत्म हो गया है। धर्मशाला में मेहमान टीम को कड़ी शिकस्त देकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी ने 4-1 से सीरीज पर कब्जा किया। पूरी सीरीज भारतीय खिलाड़ी कमाल के नजर आए। पहले मैच में शर्मनाक हार झेलने के बाद भारत ने सीरीज में शानदार वापसी की। वहीं, पांचवां मैच जीत जाने के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में आए और उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत शुभमन गिल को खास तोहफा दिया।

Rohit Sharma को जय शाह ने दिया खास तोहफा

Rohit Sharma

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा। बतौर कप्तान और बल्लेबाज उन्होंने सीरीज में बेहतरीन काम किया। वहीं, भारत के सीरीज जीत जाने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने रोहित शर्मा और शुभमन गिल को खास तोहफा दिया।

दरअसल, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान से टीम इंडिया प्रबंधन अपने सर्वश्रेष्ठ फील्डर को फील्डिंग अवॉर्ड देती आ रही है। हालांकि, विश्व कप में प्रत्येक मैच के बाद खिलाड़ियों को यह मेडल मिल रहा था। लेकिन अब सीरीज खत्म हो जाने के बाद मेडल दिया जाता है। इसी कड़ी में धर्मशाला टेस्ट मैच के बाद जय शाह फील्डर अवॉर्ड देने के लिए ड्रेसिंग रूम में आए।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Rohit Sharma के अलावा इन खिलाड़ियों को मिला अवॉर्ड

rohit sharma

टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बतौर फील्डर शानदार प्रदर्शन किया था। इन दोनों खिलाड़ियों ने कई लाजवाब कैच पकड़ी। इसलिए दोनों खिलाड़ियों के बीच फील्डिंग मेडल बांटा गया। जय शाह ने एक-साथ दोनों खिलाड़ियों को खिताब सौंपा। इसके अलावा सीरीज के बाद एक और नया अवॉर्ड दिया गया।

कुलदीप यादव को भी गेंदबाजी में अपना 100 प्रतिशत देने के लिए और अंग्रेज बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ाने के लिए खिताब दिया गया। बता दें कि रोहित शर्मा ने पांच मैच की 10 पारियों में छह कैच पकड़ी है, जबकि शुभमन गिल ने पांच मैच में 6 कैच लपकी है। वहीं, बल्लेबाजी के दौरान दोनों खिलाड़ियों ने क्रमशः 400 रन और 452 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

indian cricket team shubman gill Rohit Sharma Ind vs Eng
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर