बड़ी खबर: ऋषभ पंत ही होंगे T20 वर्ल्ड कप 2024 में विकेटकीपर, माननी होगी सिर्फ ये छोटी सी शर्त, जय शाह ने किया खुलासा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
बड़ी खबर: Rishabh Pant ही होंगे T20 वर्ल्ड कप 2024 में विकेटकीपर, माननी होगी सिर्फ ये छोटी सी शर्त, जय शाह ने किया खुलासा

क्या ऋषभ पंत (Rishabh Pant) खेलने के लिए फिट हो गए हैं? उनकी टीम इंडिया में वापसी कब होगी? क्या ऋषभ पंत आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा होंगे? ये कुछ ऐसे सवाल हैं जिन्हें जानने के लिए इस समय क्रिकेट प्रशंसक काफी उत्साहित हैं। दर्शक ऋषभ पंत की तूफ़ानी बल्लेबाजी देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अनुपस्थिति को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

Rishabh Pant को लेकर आया बड़ा अपडेट 

Rishabh Pant

दरअसल, हाल ही में जय शाह ने पीटीआई के पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए बताया है कि क्या ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी बल्लेबाजी से रंग जमाते नजर आएंगे या नहीं? उन्होंने अनुभवी विकेटकीपर की फिटनेस पर अपडेट देते हुए कहा कि,

"पंत काफी अच्छी बल्लेबाजी और कीपिंग कर रहे हैं। हम उनको काफी जल्दी फिट घोषित कर देंगे। अगर वो हमारे लिए टी-20 वर्ल्ड कप खेल पाते हैं, तो यह काफी बड़ी चीज होगी। पंत हमारे लिए काफी बड़ी एसेट हैं। अगर पंत कीपिंग कर पाते हैं, तो वह वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं। देखते हैं कि पंत आईपीएल में कैसा प्रदर्शन करते हैं।"

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

इस शर्त पर मिलेगी Rishabh Pant को एंट्री!

Rishabh Pant

जय शाह के इस बयान से यह बात तो शीशे की तरह साफ हो गई है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने की खेलने की पूरी संभावना है। लेकिन वह विकेटकीपिंग करेंगे या नहीं यह अभी तय नहीं हुआ है। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में एक्शन में नजर आने वाले हैं।

हालांकि, उनकी विकेटकीपिंग की संभावना ना के बराबर है। दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने जानकारी दी थी कि ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में टीम की बागडोर संभालेंगे। मगर उन्होंने कीपिंग की कोई भी बात नहीं की। दूसरी ओर जय शाह ने साफ कर दिया है कि बाएं हाथ के इस खिलाड़ी की जगह सिर्फ बतौर विकेटकीपर ही बनती है।

5 जून को खेलेगी टीम इंडिया अपना पहला मैच

publive-image

गौरतलब है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून से होगा। इस साल टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य की सरजमीं पर खेला जाना है। वहीं, भारत के अभियान की शुरुआत 5 जून से होगी। आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया अपना पहला मैच खेलेगी। इसके बाद 9 जून को भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला खेला जाएगा। 12 जून को मैन इन ब्ल्यू अमेरिका से भिड़ेगी। अपना आखिरी लीग मैच भारतीय टीम को कनाडा के साथ खेलना है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

bcci indian cricket team rishabh pant T20 World Cup 2024