टीम इंडिया में बैठे-बिठाए मौज काट रहा था ये खिलाड़ी, फिर अचानक जय शाह ने दिया ऐसा झटका, अब खा रहा दर-दर की ठोकरें

author-image
Nishant Kumar
New Update
BCCI , ishan kishan, Team India

Team India: अक्सर खिलाड़ी अपनी मेहनत की बदौलत टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करते हैं। लेकिन कुछ इस मौके का सही इस्तेमाल करने में कामयाब हो जाते हैं तो कुछ इस सफलता की चकाचौंध में इस कदर गुम हो जाते हैं कि उन्हें अच्छा बुरा कुछ पता ही नहीं चल पाता। ऐसा ही कुछ भारतीय टीम के इस खिलाड़ी के साथ हुआ, जिसके डेब्यू करते ही मौकों की झड़ी लग गई। हालात ऐसे बन गए कि इस खिलाड़ी का स्क्वॉड से ड्रॉप होना नामुमकिन हो गया था। लेकिन अचानक जय शाह और अजीत अगरकर ने ऐसा खेल खेला कि अब इस खिलाड़ी को वापसी के लिए दर दर की ठोकरे खानी पड़ रही है।

Team India के इस खिलाड़ी को BCCI ने दिया गहरा जख्म

  • बता दें कि ईशान किशन लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर हैं। उन्होंने पिछले साल नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए अपना पहला मैच खेला था।
  • इसके बाद उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज में चुना गया था। लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला। फिर इस सीरीज के बीच में ही उन्होंने बीसीसीआई से ब्रेक मांगा।
  • क्योंकि उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिल रहा था, इसलिए बीसीसीआई ने उन्हें ये ब्रेक दिया। मालूम हो कि पिछले साल उन्हें ऑप्शनल खिलाड़ी के तौर पर ही मौका मिल रहा था, जिसकी वजह से किशन परेशान थे।

ईशान किशन का ब्रेक मांगना बन गया उनके लिए मुसीबत

  • मौका ना मिलने की वजह से उन्होंने साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बीच में बीसीसीआई से ब्रेक मांगा था। जिसकी मंजूरी तो उन्हें मिल गई लेकिन, उनके लिए ये बड़ा मुसीबत भी लेकर आई।
  • इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बीसीसीआई ने तत्कालीन हेड कोच राहुल द्रविड़ और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से सलाह मशविरा करने के बाद टीम इंडिया (Team India) के सभी खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया।
  • बीसीसीआई ने आदेश दिया कि अगर कोई खिलाड़ी किसी कारण से टीम से बाहर होता है तो उसे अपनी उपलब्धता साबित करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। ऐसे में ईशान किशन को भी रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए कहा गया।

बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया

  • हालांकि ईशान किशन ने बीसीसीआई की इस बात को नजरअंदाज कर दिया। उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की बातों को नहीं माना और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।
  • इन सब बातों से नाराज बोर्ड ने विकेटकीपर के खिलाफ सख्त कदम उठाया। उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है।
  • सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद उनकी टीम इंडिया (Team India) मशविरा में एंट्री बंद हो गई। इतना ही नहीं हालात ऐसे बन गए हैं कि जहां उन्हें हर दौरे और सीरीज में तवज्जो मिल रहा था वहां अब वो चयनकर्ताओं के ऑप्शन में भी नहीं हैं।

 ये भी पढ़ें: IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले कप्तान के घर आई खुशखबरी, पत्नी ने बेटे को दिया जन्म

bcci team india ISHAN KISHAN jay shah