जय शाह ने दिया पाकिस्तान को बड़ा झटका, आगामी वर्ल्ड इवेंट से काटा टीम का पत्ता

Published - 31 Jul 2025, 10:42 AM | Updated - 31 Jul 2025, 11:34 PM

Jay Shah

Jay Shah: भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्ते अभी भी सामान्य नहीं हुए हैं। हालांकि, एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर आपस में भिड़ती नजर आएंगी, लेकिन इस मुकाबले से पहले ही भारतीय फैंस काफी नाराज हैं और इस मुकाबले का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं।

वहीं, अब पूर्व बीसीसीआई सचिव और वर्तमान में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह (Jay Shah) ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है। आगामी विश्व इवेंट से पहले ही पाकिस्तान का नाम लिस्ट से काट दिया है।, जो कि एशिया कप से पहले यह पाकिस्तानी टीम के लिए यह काफी बड़ा झटका माना जा रहा है।

Jay Shah ने दिया पाकिस्तान को लगा झटका

आईसीसी अध्यक्ष जय शाह (Jay Shah) ने पाकिस्तान टीम का साल 2028 में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलो से पत्ता काटते नजर आ रहे हैं। दरअसल, 128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी हो रही है, जिसमें सिर्फ 6-6 टीमें ही हिस्सा लेंगी। ये टीमें मेंस और वुमेंस की टीमें होंगी, लेकिन उसमें पाकिस्तान के खेलने पर संकट मंडरा रहा है।

गार्जियन की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि जुलाई में सिंगापुर में आईसीसी की एक वार्षिक आम बैठक को आयोजित किया गया था, जिसमें ओलंपिक खेलों के लिए आईसीसी ने क्वालीफिकेशन प्रक्रिया को आखिरी रूप देने के लिए तैयारी की गई है। बताया जा रहा है कि इसमें पाकिस्तान की टीम शामिल नहीं होगी, जबकि न्यूजीलैंड का पत्ता भी कट सकता है।

ये छह टीमें ले सकती हैं हिस्सा

जय शाह (Jay Shah) की अध्यक्षता में आयोजित वार्षिक आम बैठक में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को बाहर करने पर दोनों देशों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है। हालांकि, इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी ने पांच महाद्वीपों के अनुरूप एक क्षेत्रीय योग्यता प्रणाली को अपनाया है। इसमें एशिया, ओशिनिया, यूरोप, अफ्रीका और अमेरिका है।

इस तरह से एशिया से भारतीय टीम ओलंपिक में भाग ले सकती है, जबकि ओशिनिया से ऑस्ट्रेलिया की टीम को शामिल किया जा सकता है। वहीं, यूरोप से ग्रेट ब्रिटेन (इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स) इसमें भाग ले सकता है। वहीं, अफ्रीका से साउथ अफ्रीकी टीम को चुना जा सकता है, जबकि अमेरिका को मेजबान होने के कारण सीधी एंट्री दी जाएगी।

क्यों होगी पाकिस्तान-न्यूजीलैंड बाहर?

साल 2028 का ओलंपिक लॉस एंजलिस में खेला जाएगा, जो कि अमेरिका में स्थित है। इसके चलते अमेरिका को इसमें डायरेक्ट एंट्री दी जाएगी। वहीं, इसके अलावा पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के टूर्नामेंट से बाहर होने को आसान शब्दों में समझा जाए तो ओलंपिक में क्रिकेट इवेंट 20-20 ओवर का खेला जाएगा, जबकि इसमें पांच महाद्वीपों में से उन टीमों का चयन किया जाएगा जो आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर है।

उदाहरण के लिए समझे तो फिलहाल न्यूजीलैंड आईसीसी टी20 रैंकिंग में चौथे स्थान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर मौजूद है। वहीं, एशिया में भारतीय टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर है, जबकि पड़ोसी देश पाकिस्तान 8वें स्थान पर है। जबकि श्रीलंका सातवें और बांग्लादेश 10वें स्थान पर मौजूद हैं।

यही कारण है कि एशिया से भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकती है, जबकि ओशिनिया से ऑस्ट्रेलिया का चयन किया जा सकता है। हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि जय शाह (Jay Shah) ओलंपिक में पाकिस्तान की एंट्री करवाते हैं या फिर वह सिर्फ भारत को मुकाबला खेलते ही नजर आएगी।

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले BCCI ने बदला टीम इंडिया का उप-कप्तान, 18 वर्षीय स्टार ऑलराउंडर को सौंपी कमान

Tagged:

icc jay shah olympics 2028
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर