फ्री में BCCI के लिए दिन-रात काम करते हैं जय शाह, फिर भी सचिव का नेट वर्थ जान चकरा जाएगा आपका माथा
Published - 22 Aug 2024, 07:08 AM

Table of Contents
Jay Shah: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है। इसी क्रिकेट बोर्ड के सचिव पद की जिम्मेदारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बेटे जय शाह (Jay Shah) संभालते हैं। उन्हें 2019 में बीसीसीआई का सचिव नियुक्त किया गया था। जिसके बाद से पिछले पाँच सालों से वह इस पद पर विराजमान हैं।
ऐसे में सभी के मन में ये सवाल जरूर आता होगा कि आखिर इस पद पर रहकर जय शाह (Jay Shah) कितनी कमाई करते हैं या उनकी सैलरी कितनी है? चलिए आपको बताते हैं कि आखिर जय शाह की कमाई का साधन क्या है और उनकी कुल नेट वर्थ कितनी हैं।
सैलरी नहीं लेते जय शाह, फिर भी करोड़ों की नेट वर्थ
- जय शाह (Jay Shah) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की जिम्मेदारी संभालने के लिए कोई भी सैलरी नहीं लेते हैं। इसके बाद भी उनकी नेट वर्थ करोड़ों में हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जय शाह (Jay Shah) की कुल नेट वर्थ 12-125 करोड़ के बीच है।
- दरअसल जय शाह पेशे से एक बिजनेसमैन है और उनकी करोड़ों की कमाई का जरिया भी उनके बिजनेस को बताया जाता है।
किस कंपनी में है हिस्सेदारी?
- 2016 में बंद होने वाली टेंपल एंटरप्राइज के निदेशकों में एक जय शाह (Jay Shah) भी थे। यह कंपनी कृषि व्यपार से जुड़ी थी जिसकी शुरुआत 2004 में की गई थी। इसके अलावा जय शाह के पास 2015 में स्थापित कुसुम फिनसर्व में 65 प्रतिशत हिस्सेदारी भी है।
कितने पढ़े लिखें है जय शाह?
- जय शाह काफी पढ़े लिखें है और वह निरमा विश्वविद्यालय से ग्रेज्यूएट भी हैं। उन्होंने बी.टेक की डिग्री हासिल की है। जय शाह सितंबर 2013 में गुरजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) के संयुक्त सचिव बने थे।
- इसके बाद उन्हें 2015 में बीसीसीआई (BCCI) की फाइनेंस और मार्केटिंग कमेटी का मेंबर भी बनाया गया था। जय शाह बीसीसीआई के सचिव होने के साथ-साथ एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष भी हैं।
यह भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी को छोड़ रातोंरात काउंटी खेलने रवाना हुआ ये भारतीय खिलाड़ी, बोला ‘मुझे अंग्रेजों के साथ खेलना पसंद….’
Tagged:
Jay Shah Net Worth jay shah bcci