राहुल त्रिपाठी ने सूर्या के अंदाज में गिरते-पड़ते खेला अद्भुत शॉट, तो स्टैंड में झूम उठी जय शाह की बेटी, वायरल हुआ VIDEO

Published - 01 Feb 2023, 02:52 PM | Updated - 24 Jul 2025, 05:55 AM

Jay Shah Daughter Reaction on Rahul Tripathi Shot

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20I श्रृंखला का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 1 फरवरी बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जिसमें टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. जिसके चलते पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के टॉप ऑर्डर के विस्फोटक बल्लेबाज़ राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने ऐसा शॉट खेला कि सबको सूर्यकुमार यादव की याद आ गई. वहीं इस दौरान बीसीसीआई सचिव जय शाह की बेटी का रिएक्शन भी इस शॉट पर जमकर वायरल हो रहा है।

Rahul Tripathi में आई सूर्यकुमार यादव की आत्मा

Rahul Tripathi

दरअसल, भारतीय पारी का तीसरा ओवर न्यूज़ीलैंड की तरफ से अनुभवी तेज़ तर्रार गेंदबाज़ लॉकी फर्ग्युसन डाल रहे थे. जिनके ओवर की दूसरी गेंद पर आक्रामक बल्लेबाज़ राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) स्ट्राइक पर थे. फर्ग्युसन ने उन्हें लेग साइड की तरफ थोड़ी बाहर गेंद रखी.

ऐसे में उन्होंने सूर्य की तरह उस गेंद पर विकेट से हटकर एक अविश्वसनीय पैडल स्वीप मारा और गेंद को सीमा रेखा के बाहर फेंक दिया. जिसके चलते उन्हें पूरे 4 रन मिले. उनका यह शॉट देखकर हर कोई दंग रह गया. क्योंकि इस तरह के शॉट्स खेलने में सिर्फ सूर्यकुमार यादव ही जाने जाते हैं. लेकिन अब त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने भी सबको अपनी प्रतिभा से परिचित करवाया है. वहीं अब राहुल के इस शॉट की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जिसकी खास बात ये भी है कि त्रिपाठी के इस शॉट पर बीसीसीआई सचिव जय शाह की मासूम बेटी भी तालियां बजाती हुई नजर आ रहीं है।

यहां देखें वीडियो -

https://twitter.com/MohitKu38157375/status/1620796400731832320?s=20&t=7S4eqInaLTT_yhWdpq4DIw

कुछ ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

IND vs NZ

भारतीय प्लेइंग 11:

ईशान किशन (विकेटकीपर, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.

न्यूज़ीलैंड प्लेइंग 11:

फिन एलन, डेवॉन कॉनवे, मार्क चैपमैन , ग्लेन फिलिप्स, डैरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्युसन, ब्लेयर टिकनर, बेंजामिन लिस्टर.

यह भी पढ़े: ‘भाई पृथ्वी से क्या दुश्मनी हैं तेरी…” तीसरे टी20 की प्लेइंग इलेवन में पृथ्वी शॉ को जगह न मिलने से भड़के फैंस, हार्दिक को सुनाई खरी-खोटी

Tagged:

indian cricket team IND vs NZ team india Rahul Tripathi IND vs NZ 2023 IND vs NZ 3rd T20I 2023