टीम इंडिया के नेए हेड कोच के लिए BCCI से अपील करने वाले इन दो दिग्गजों को बड़ा झटका, जय शाह ने रिजेक्ट किया फॉर्म
By Alsaba Zaya
Published - 24 May 2024, 07:36 AM

Table of Contents
Jay Shah: 29 जून को टी-20 विश्व कप 2024 समाप्त हो जाएगा. इसी के साथ ही राहुल द्रविड़ का बतौर टीम इंडिया हेड कोच कार्यकाल समाप्त भी खत्म हो जाएगा. बोर्ड नए कोच की तलाश जारी कर चुकी है, जिसके लिए बीसीसीआई ने दुनिया के अलावा पूर्व भारतीय खिलाड़ियों से आवेदन मांगे हैं. हालांकि बोर्ड सचिव जय शाह (Jay Shah) ने हाल ही में अपने बयान से साफ कर दिया है कि उन्होंने कोई भी ऑस्ट्रेलिया कोच से भारतीय टीम का कोच बनने के लिए सपंर्क नहीं किया है.
बीसीसीआई ने किया इनकार
- कुछ दिन पहले ऐसी खबरे आ रही थी कि बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के दो कोच से संपर्क किया है, जिसमें जस्टिन लैंगर के अलावा रिकी पोटिंग का नाम शामिल था.
- हालांकि अब बोर्ड सचिव जय शाह ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने किसी भी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से भारतीय टीम के हेड कोच बनने के लिए संपर्क नहीं किया है.
- बता दें कि कई रिपोर्ट में ये दावा किया जा चुका था कि लैंगर और पोटिंग भारतीय टीम के कोच बनने की रेस में काफी आगे हैं. लेकिन शाह के बयान से अफवाहों पर विराम लग गया है.
View this post on Instagram
लैंगर ने किया खुलासा
- हाल ही में बीबीसी से बात करते हुए लैंगर ने कहा कि वे भारतीय टीम के हेड कोच पद के लिए केएल राहुल से बातचीत कर रहे थे. जहां पर राहुल ने कहा कि,
- "अगर आपको लगता है कि आईपीएल टीम में काफी राजनीति है, तो इससे एक हज़ार गुणा ज्यादा भारतीय टीम में राजनीति है. लैंगर की बातों से ये साफ हो गया कि वे टीम इंडिया (Team India) का कोच बनना चाहते थे. लेकिन शायद राहुल की बात से वे अपना फैसला बदल चुके हैं."
इन भारतीय खिलाड़ियों की चर्चा
- हेड कोच बनने के लिए केवल विदेशी खिलाड़ी की नाम की चर्चा नहीं है. लैंगर और पोटिंग के अलावा भारत के कई पूर्व खिलाड़ी भी इस रेस में बने हुए हैं.
- मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि गौतम गंभीर के अलावा हरभजन सिंह ने भी हेड कोच बनने की इच्छा ज़ाहिर की है.
- हालांकि नए हेड कोच के लिए आवेदान की आखिरी तारीख 27 मई 2024 रखी गई है. नए कोच का कार्यकाल 1 जुलाई 2024 से लेकर 31 दिसंबर 20227 तक रहेगा.