T20 से संन्यास के बाद वनडे-टेस्ट में रोहित शर्मा कप्तान रहेंगे या नहीं? जय शाह ने सुना दिया फैसला

author-image
Nishant Kumar
New Update
jay shah , rohit sharma , champion trophy 2025 , wtc 2025

Jay Shah: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत 11 साल बाद आईसीसी कप पर अपना नाम दर्ज कराने में कामयाब रहा। 29 जून को बारबाडोस में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर विश्व कप जीता। इसके बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने रोहित को लेकर बड़ा ऐलान किया है.

विश्व कप जीतने के बाद हिटमैन ने टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. इसी बीच बोर्ड के सचिव ने एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि टेस्ट-वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे या नहीं?

Jay Shah ने रोहित शर्मा के कप्तान होने पर की पुष्टि

  • जय शाह (Jay Shah) ने रोहित शर्मा को लेकर ऑफिशिय जानकारी साझा की है. उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर लोगों के मन में चल रहे कई सवालों का जवाब दे दिया है.
  • साथ ही ये भी बता दिया है कि आगामी साल में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी और तीसरे आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम की कप्तानी कौन करने वाला है.

जय शाह ने रोहित की कप्तानी पर दिया बड़ा अपडेट

जय शाह (Jay Shah ) ने अपने वीडियो संदेश में कहा,

''हम टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत के लिए शुभकामनाएं देते हैं.  मैं इस जीत को कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जड़ेजा को समर्पित करता हूं.  पिछले साल यह हमारा तीसरा फाइनल था.  जून 2023 में हम टेस्ट वर्ल्ड कप के फाइनल में हार गए.

नवंबर 2023 में वनडे वर्ल्ड कप में लगातार दस मैच जीतकर हमने फैन्स का दिल जीता, लेकिन हम वर्ल्ड कप नहीं जीत सके. मैंने तब राजकोट में कहा था कि जून 2024 में हम   कप  जीतेंगे और उस मैदान पर भारत का झंडा गाड़ेंगे."

"मुझे विश्वास है कि रोहित के नेतृत्व में दोनों कप जीतेंगे"-  शाह

जय शाह  (Jay Shah) ने वीडियो में आगे बयान देते हुए कहा,

"जैसा कि मैंने कहा, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बारबाडोस के मैदान पर अपना झंडा गाड़ दिया. इस जीत में आखिरी पांच ओवरों ने अहम भूमिका निभाई. मैं इसके लिए सूर्यकुमार यादव, बुमराह, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या को धन्यवाद देता हूं. इस जीत के बाद अब भारत का फोकस टेस्ट वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी पर है. मुझे विश्वास है कि रोहित के नेतृत्व में हम दोनों कप जीतेंगे."

रोहित शर्मा ही रहेंगे कप्तान

  • जय शाह (Jay Shah) के इस बयान से साफ है कि जब तक रोहित शर्मा हैं, तब तक वह वनडे और टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान बने रहेंगे.
  • यानी रोहित का भविष्य में टीम इंडिया की कप्तानी करना तय है, जो जय शाह अपने बयान के जरिए स्पष्ट कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: गली क्रिकेट खेलने लायक भी नहीं है ये खिलाड़ी, फिर भी जिम्बाब्वे सीरीज में अगरकर ने दे दिया मौका, अब कटा रहा है नाक

Rohit Sharma jay shah WTC 2025 champion trophy 2025