ICC की मनमानी देख जय शाह ने उठाया बड़ा कदम, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड नहीं इस नए वेन्यू पर WTC 2025 का फाइनल कराने की रखी मांग

Published - 10 May 2024, 10:56 AM

ICC की मनमानी देख जय शाह ने उठाया बड़ा कदम, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड नहीं इस नए वेन्यू पर WTC 2025 का फा...

जल्द फाइनल वेन्यू का नाम आ सकता है सामने

  • डब्लूटीसी 2025 (WTC 2025) का फाइन मुकाबला अगले साल जून में खेला जाना है. ICC ने अपने प्रोग्राम में ओवल के मैदान को रखा है. लेकिन, क्या बीसीसीआई के हस्तक्षेप किया और नए वेन्यू पर विचार करने की मांद की है.
  • हालांकि, अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आई कि किस देश में खेलेने की मांग की है. लेकिन, जय शाह कि पूरी कोशिश होगी कि तीसरे चक्र का फाइनल भारत में रखा जाए ? क्योंकि हाल ही में BCCI से वनडे विश्व कप 2023 सफल आयोजन आयोजित किया था.

यह भी पढ़े: क्या सच में केएल राहुल छोड़ रहे हैं टीम की कप्तानी? अब खुद LSG ने ऑफिशियल बयान देकर मचाई सनसनी

Tagged:

bcci icc jay shah WTC 2025 WTC 2025 Final
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर