New Update
WTC 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के 2 फाइनल खेले जा चुके हैं. जिसकी मेजबानी इंग्लैंड ने की थी. वहीं डब्लूटीसी का अगला चक्र साल 2025 में खेला जाएगा. जिसके लिए इंटरनेशल क्रिकेट परिषद यानी ICC ने सुझाव मांगे थे, WTC 2025 का फाइनल कहां रखा जाना चाहिए. जिसके बाद एक जानकारी निकलकर सामने आई थी कि इंग्लैंड के ओवल में तीसरा फाइनल आयोजित किया जा सकता है. वहीं अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने नए वेन्यू को लेकर ICC से बात की है. क्या है पूरा मामला जानते हैं.
Jay Shah ने WTC 2025 के वेन्यू पर ICC से की बात
- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC 2025) के लिए सभी टीमें अभी से जोर आजमाइश में जुट गई है. भारतीय टीम को फाइल के लिए सबसे बड़ा दांवेदार माना जा रहा है. लेकिनस WTC 2025 का फाइनल कहा होगा?
- हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक ICC ने साल 2024-2027 की अवधि के लिए सोशल रिस्पांसिबिलिटी प्रोवाइडर के लिए आवेदन मांगे. जिसमें बताया कि इस ट्रॉफी का फाइनल लॉर्ड्स में किया जाएगा. लेकिन, BCCI के सचिन जय शाह ने ICC से बात की है इस बार डब्ल्यूटीसी 2024 फाइनल के लिए नए स्थानों पर खेला जाए.
पिछले 2 साल से इंग्लैंड में हो रहा है आयोजन
- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला चक्र साल 2021 में साउथेम्प्टन में खेला गया था. फाइनल मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड का आमना-सामना हुआ था. जिसमें न्यूजीलैंड को जीत मिली थी. जबकि साउथेम्प्टन दूसरा चक्र इंग्लैंड के ओवल में खेला गया था.
- जहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हरा दिया था. तीसरे फाइनल में भारत के पहुंचने के पूरे चांस नजर आ रहे हैं. क्योंकि, पॉइंट टेबल में टीम इंडिया 75 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं.
Jay Shah confirms BCCI has spoken to ICC about new venues for the WTC final.
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 10, 2024pic.twitter.com/K3YBFBTsGK
जल्द फाइनल वेन्यू का नाम आ सकता है सामने
- डब्लूटीसी 2025 (WTC 2025) का फाइन मुकाबला अगले साल जून में खेला जाना है. ICC ने अपने प्रोग्राम में ओवल के मैदान को रखा है. लेकिन, क्या बीसीसीआई के हस्तक्षेप किया और नए वेन्यू पर विचार करने की मांद की है.
- हालांकि, अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आई कि किस देश में खेलेने की मांग की है. लेकिन, जय शाह कि पूरी कोशिश होगी कि तीसरे चक्र का फाइनल भारत में रखा जाए ? क्योंकि हाल ही में BCCI से वनडे विश्व कप 2023 सफल आयोजन आयोजित किया था.
यह भी पढ़े: क्या सच में केएल राहुल छोड़ रहे हैं टीम की कप्तानी? अब खुद LSG ने ऑफिशियल बयान देकर मचाई सनसनी