Rohit Sharma: टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी कौन करेगा ये सवाल काफी समय से सभी के मन में चल रहा है. रोहित शर्मा की टी20 टीम में वापसी हो गई है और हार्दिक पांड्या चोट (Hardik Pandya) के कारण बाहर हो गए हैं. तो क्या टीम की कमान हार्दिक के कंधों पर होगी या रोहित के कंधों पर, यह तय हो गया है. चयन समिति ने भी इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं कहा है. लेकिन इसी बीच हाल ही में बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसे सबकुछ साफ हो गया है।
Rohit Sharma या हार्दिक कौन होगा कप्तान?
राजकोट स्टेडियम का नाम बदलकर निरंजन शाह स्टेडियम कर दिया गया. इस इवेंट में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने काफी मुद्दों पर बातचित कि. साथ ही कप्तानी को लेकर भी सब स्पष्ट कर दिया है. जय शाह ने कहा
"2023 में अहमदाबाद में विश्व कप के फाइनल मैच में हमने लगातार 10 मैचों में जीत हासिल की. लेकिन हम वो वर्ल्ड कप नहीं जीत सके. भले ही हम हार गए लेकिन हमने सबका दिल जीत लिया. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 विश्व कप 2024 में बारबाडोस का नेतृत्व करेंगे, तो हम निश्चित रूप से भारतीय ध्वज फहराएंगे."
रोहित को लेकर जय शाह ने किया स्पष्ट
मालूम हो कि जब वनडे वर्ल्ड कप साल शुरू हुआ था तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 क्रिकेट से ब्रेक ले लिया था. उस समय हार्दिक पांड्या भारतीय टी20 टीम का नेतृत्व कर रहे थे. लेकिन वर्ल्ड कप के बाद रोहित की बतौर कप्तान टी20 टीम में वापसी हो गई है. हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी को लेकर तब भी संशय बना हुआ था.
यह जिम्मेदारी कौन उठाएगा? लेकिन जय शाह के बयान के बाद यह साफ हो गया है कि हिटमैन भारतीय टीम में बने रहेंगे और उनके पास टीम की पूरी कमान होगी. आगामी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज के बीच संयुक्त रूप से किया जाएगा. भारतीय टीम ने अब अपनी तैयारी शुरू कर दी है.
ये संशय आईपीएल के मिनी ऑक्शन के बाद हुआ
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन को लेकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हार्दिक पांड्या के बीच कप्तानी को लेकर संशय पैदा हो गया था. दरअसल, नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को ट्रेड कर टीम में वापस ले लिया. मुंबई ने न सिर्फ हार्दिक को टीम में वापस लाया बल्कि रोहित से कप्तानी छीनकर स्टार ऑलराउंडर को दे दी.
ऐसे में देखा जा रहा था कि इन दोनों के बीच कप्तानी को लेकर खींचतान चल रही थी, जिससे उम्मीद की जा रही थी कि आगामी आईसीसी टूर्नामेंट में हार्दिक भी टीम की कमान संभाल सकते हैं. लेकिन अब जय शाह ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है.
ये भी पढ़ें :केएल राहुल ने टीम इंडिया को सरेआम बनाया पागल, BCCI अधिकारी ने किया चौंकाने वाला खुलासा, जल्द होगी कार्रवाई