हार्दिक पांड्या से क्यों छीनी गई T20 की कप्तानी, जय शाह ने खोल दिया बड़ा राज, एक बयान से मचा दी खलबली

Published - 15 Feb 2024, 07:16 AM

Hardik Pandya से क्यों छीनी गई T20 की कप्तानी, जय शाह ने खोल दिया बड़ा राज, एक बयान से मचा दी खलबली

Hardik Pandya: विश्व कप 2023 की समाप्ती के बाद से ही भारतीय क्रिकेट फैंस और दुनियाभर के क्रिकेट फैंस के बीच एक बड़ा सवाल था. ये सवाल था कि जून 2024 (T20 World Cup 2024) में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले टी 20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) या हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) में से कौन करेगा. इस सवाल का जवाब भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने दिया है.

रोहित शर्मा होंगे भारत के कप्तान

Rohit Sharma
Rohit Sharma

राजकोट टेस्ट के पहले एक कार्यक्रम में बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) टी 20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम के कप्तान पर उठ रहे संशय को खत्म कर दिया. एक कार्यक्रम जिसमें तमाम क्रिकेटर्स मौजूद थे उसमें जय शाह ने कहा, उन्हें पूरी उम्मीद है कि भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में टी 20 विश्व कप 2024 जीतेगी. शाह के इस बयान ने स्पष्ट कर दिया कि टी 20 विश्व कप में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा होंगे न की हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya). पांड्या इस विश्व कप में टीम के उपकप्तान होंगे.

Hardik Pandya क्यों नहीं होंगे कप्तान?

Jay Shah
Jay Shah

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टी 20 विश्व कप में भारतीय टीम के कप्तान क्यों नहीं होंगे इसका जवाब भी जय शाह ने दिया है. उनका कहना है कि, 'हार्दिक के साथ इंजरी की समस्या है. अगर विश्व कप में वो इंजर्ड हो गया तो फिर हम किसे कप्तान बनाएंगे. इसलिए वो उपकप्तान रहेगा. साथ ही बतौर कप्तान आपको रोहित की योग्यता पर कोई संदेह नहीं करना चाहिए.' शाह के इस बयान कप्तानी पर उठे रहे कयासों को खत्म करने के साथ ही हार्दिक का सपना भी तोड़ा है.

विश्व कप में हुए थे बाहर

Hardik Pandya
Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ इंजरी की समस्या उनके करियर की शुरुआत से ही रही है. विश्व कप 2023 के दौरान भी उन्हें टीम का उपकप्तान बनाया गया था लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ वे एंकल इंजरी के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. इस इंजरी के बाद वे ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान सीरीज से भी बाहर रहे. अब वे सीधे IPL में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते दिखेंगे.

ये भी पढ़ें- राजकोट में अपना आखिरी टेस्ट खेल रहा है ये फ्लॉप खिलाड़ी, रोहित-द्रविड़ अब कभी नहीं देंगे मौका

ये भी पढ़ें- IPL 2024 के पहले गुजरात ने एक बार फिर बदला अपना कप्तान, इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को सौंपी कमान

Tagged:

Rohit Sharma hardik pandya T20 World Cup 2024 jay shah