आईसीसी का कार्यभार संभालने के लिए जय शाह ने चली यह तगड़ी चाल, एसीसी को दिया धोखा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
jay shah

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) आए दिन सुर्खियों में रहते हैं। उनको लेकर कोई ना कोई चर्चा होती ही रहती है। जब से जय शाह ने बीसीसीआई का कार्यभार संभाला है, तब से टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिला है। उन्होंने टीम को लेकर कई कड़े फैसले लिए हैं। वहीं, हाल ही में जय शाह को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक वह (Jay Shah) आईसीसी का कार्यभार संभालने के लिए एसीसी का साथ छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं।

ACC का साथ छोड़ेंगे Jay Shah!

Jay Shah

30 जनवरी से एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी की एनुअल जनरल मीटिंग जारी है। इंडोनेशिया के बाली में यह मीटिंग हो रही है। इसमें कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस बीच जय शाह (Jay Shah) भी एक बड़ा फैसला सुना सकते हैं। हाल ही में मिली खबरों के मुताबिक वह एसीसी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं। उनका ऐसा करने के पीछे एक बड़ी वजह है। वह आईसीसी का हिस्सा बने के लिए यह कदम उठा सकते हैं। इस बात की जानकारी आधिकारिक तौर पर 31 जनवरी को यह बैठक खत्म होने के बाद ही दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

ICC से जुड़ने के लिए Jay Shah उठा रहे हैं यह कदम

Jay Shah

गौरतलब है कि इस साल नवंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी के चेयरमैन के चुनाव लड़े जाएंगे, जिसका हिस्सा जय शाह भी बनना चाहते हैं। लिहाजा, यह चुनाव लड़ने के लिए वह एसीसी के अध्यक्ष पद को ठुकरा सकते हैं। इस समय ग्रेग बार्कले आईसीसी के चेयरमैन हैं।

बता दें कि अगर जय शाह (Jay Shah) आईसीसी के चेयरमैन का चुनाव जीत जाते हैं तो उन्हें बीसीसीआई के सचिव के पद से इस्तीफा देना होगा। क्योंकि आईसीसी आईसीसी चेयरमैन स्वतंत्र होता है। जय शाह को एसीसी के अध्यक्ष पद का भार संभाले अभी एक ही साल हुआ है। यानी उनका अभी एक साल का कार्यकाल बचा हुआ है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

bcci jay shah International cricket council ACC