Jay Shah: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच मिली हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ-साथ हर भारतीय का चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर हो गया. ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में मिली हार के बाद क्रिकेट प्रेमियों में मायूसी का आलाम है.
भारत की हार के बाद फैंस दो समूह में बंट गए हैं. पहला जो भारत की हार पर अपनी टीम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. दूसरा वह लोग हैं. जो भारतीय खिलाड़ियों पर हार का ठिकरा फोड़ रहे हैं. वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI पर भी जमकर निशाना साधा गया. जिसके बाद बीसीसीआई के सचिव जय (Jay Shah) ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर पहली प्रतिक्रिया दी.
फाइनल मिली हार पर Jay Shah ने तोड़ी चुप्पी
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार सामना करना पड़ा. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने स्कोर को 4 विकेट के नुकसान पर 43 ओवर में हासिल कर लिया. इसी के साथ भारत का चैंपियन बनने का सपना भी टूट गया. इस मैच मिली हार के बाद टीम और खिलाड़ियों जमकर आलोचना की जा रही है. जिस पर बीसीसीआई के सचिव जय (Jay Shah) ने अपनी चुप्पी तोड़ते खिलाड़ियों के साथ खड़ो होने की बात कही है.
सचिव जय ने टीम इंडिया को लेकर लिखा लंबा-चौड़ा पोस्ट
क्रिकेट के मैदान पर जब दो टीमें आपस मे भिड़ती है तो एक को जीत और दूसरी टीम की हार स्वभाविक है. विश्व कप के फाइनल में भारत की हार लिखी थी. जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया ने अच्छा क्रिकेट खेलते हुए इस मैच को जीत लिया. जाहिर सी बात है कि भारत ने फाइनल में उतना अच्छा नहीं खेला. जितना वह अपने पिछले मुकाबलों में खेलती हुई आ रही थी.
खैर! कोई बात नहीं भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया. उसके लिएबीसीसीआई के सचिव जय (Jay Shah) ने भारतीय खिलाड़ियों की सराहना की. उनके जज्बे और जुनून का सलाम पेश किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को सपोर्ट करते हुए लिखा कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है. भारत ने अच्छा क्रिकेट खेला. सचिव जय ने सोशल मीडिया पर लिखा,
''भले ही मेन इन ब्लू क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछड़ गए हो, लेकिन उनकी यात्रा ने प्रेरणा की एक अमिट छाप छोड़ी है. उन्होंन पूरी लगन और कड़े संघर्ष के साथ 10 में 10 मैच जीते जो काबिए ए तारीफ है, मैं टीम इंडिया के हर एक सदस्य का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. पूरा देश आपके साथ खड़ा है. आपने जिस तरह से क्रिकेट खेला. हमें उस पर गर्व है''
Although the Men in Blue may have fallen short in the Cricket World Cup 2023 finals against Australia, their journey has left an indelible mark of inspiration.
— Jay Shah (@JayShah) November 20, 2023
From triumph to tribulation, each match became a testament to the unwavering spirit, determination, and skill of our… pic.twitter.com/Y3u4HCQhEM
यह भी पढ़ें: VIDEO: फाइनल में मिली हार के बाद ड्रेसिंग रूप में पसरा मातम, फील्डिंग कोच ने लगाई फटकार! देखते रह गए विराट-रोहित