New Update
Jay Shah: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी इस बार पाकिस्तान के कंधो पर है. 7 साल बाद इस ट्रॉफी को खेला जाएगा. आखिरी बार मेगा इवेंट साल 2017 में इंग्लैंड की धर्ती पर खेला गया था, जिसे पाकिस्तान ने अपने नाम किया था. हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की मुसिबत बढ़ चुकी है. आईसीसी ने जय शाह को बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी है. ऐसे में शाह अब पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी भी छीन सकते हैं.
पाकिस्तान पर लटकी तलवार
- आईसीसी ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेज़बानी दी है. लेकिन भारतीय टीम पाकिस्तान जाकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलनो को तैयार नहीं है.
- बीसीसीआई का मानाना है कि टीम इंडिया सुरक्षा कारणों से पाक नहीं जाएगी. ऐसे में बीसीसीआई इस प्रतियोगिता को हाइब्रिड मॉडल पर खेलना चाहती है.
- लेकिन इसके लिए आईसीसी की अनुमति सबसे ज्यादा ज़रूरी है. हालांकि अब भारतीय टीम की ये टेंशन भी खत्म हो सकती है. क्योंकि अब आईसीसी ने जय शाह (Jay Shah)को बड़ा ज़िम्मा सौंप दिया है.
जय शाह को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी
- दरअसल शाह (Jay Shah)अब आईसीसी के अध्यक्ष बन चुके हैं. इस बात की आधिकारिक घोषणा 27 अगस्त को हो चुकी है. शाह आईसीसी का कार्यकाल 1 दिसंबर से संभालने के लिए तैयार है.
- माना जा रहा है कि अध्यक्ष का पद संभालने के बाद शाह कई बड़े फैसले लेंगे. आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को शाह भारतीय टीम के लिए हाइब्रिड मॉडल पर शिफ्ट कर सकते हैं.
- बता दें कि शाह आईसीसी के अध्यक्ष पद संभालने वाले पांचवे भारतीय है. इससे पहले एन श्रीनिवासन और जगमोहन डालमिया आईसीसी की अगुवाई कर चुके हैं.
कुल 8 टीमें बनेंगी हिस्सा
- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में का आगाज़ फरवरी माह से होने वाला है. कुल 8 टीमें मेगा इवेंट का हिस्सा बनेंगी. सभी टीमों को कुल 2 भागो में विभाजित किया है.
- ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी. भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्यूज़ीलैंड, बांग्लादेश और अफगानिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का भाग होंगी.
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: बांग्लादेश सीरीज से चंद दिन पहले बड़ा झटका, टीम इंडिया से बाहर हुआ ये अहम स्पिनर