जय शाह बने ICC के सबसे युवा बॉस, इस दिन से संभालेंगे कुर्सी, अब वर्ल्ड क्रिकेट पर करेंगे राज

author-image
Nishant Kumar
New Update
jay shah, icc , bcci

Jay Shah: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नए बॉस यानि अध्यक्ष बन गए है। वह आईसीसी चेयरमैन पद के लिए आवेदन करने वाले एकमात्र आवेदक थे। इसके साथ ही  उनको अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुना गया। मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष 1 दिसंबर 2024 से ICC अध्यक्ष का पद संभालेंगे। शाह ने आईसीसी के सबसे युवा चेयरमैन है। वह पहले ऐसे व्यक्ति है, जो 35 वर्ष की उम्र में  यह पद संभालने वाले हैं।

Jay Shah सबसे युवा चेयरमैन बने

  • आपको बता दें कि आईसीसी के मौजूदा अध्यक्ष ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो जाएगा। वह लगातार दूसरी बार इस पद पर काबिज हुए हैं।
  • लेकिन हाल ही में उन्होंने कहा है कि वह तीसरे कार्यकाल की दौड़ में नहीं हैं। बताते चले कि आईसीसी के चेयरमैन को तीन बार लगातार इस पद्द पर रहने का नियम है।
  • लेकिन कीवी दिग्गज ग्रेग बार्कले  ने अपने तीसरे कार्यकाल को नहीं करना चाहते थे।    ऐसे में खेल की विश्व नियामक संस्था आईसीसी के अध्यक्ष पद के लिए जय शाह (Jay Shah) की दावेदारी काफी मजबूत मानी जा रही थी।<
    View this post on Instagram

    A post shared by ESPNcricinfo (@espncricinfo)

    /li>

बिना किसी उम्मीदवार चुने गए चेयरमैन

  • जय शाह (Jay Shah) बीसीसीआई सचिव के रूप में भारतीय क्रिकेट को एक अलग स्तर पर ले गए।
  • सुनील गावस्कर ने अपने खेल कॉलम में यह भी कहा कि उनके आईसीसी अध्यक्ष चुने जाने से भारतीय क्रिकेट को निश्चित तौर पर फायदा होगा।
  • आईसीसी के अनुसार,  शाह एकमात्र उम्मीदवार थे, जिन्होंने इस पद के लिए आवेदन किया था और उन्हें अगले अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया है।
  • शाह को आईसीसी बोर्ड के सबसे प्रभावशाली चेहरों में से एक माना जाता है। वह वर्तमान में ICC की शक्तिशाली वित्त और वाणिज्यिक मामलों की उप-समिति के प्रमुख हैं।

ICC अध्यक्ष चुने जाने के बाद जय शाह ने क्या कहा?

  • आईसीसी अध्यक्ष चुने जाने के बाद जय शाह (Jay Shah)ने वैश्विक स्तर पर क्रिकेट की पहुंच और लोकप्रियता को और बढ़ाने का इरादा जताया।
  • उन्होंने कहा, "मैं आईसीसी अध्यक्ष चुने जाने से अभिभूत हूं। मैं विश्व क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए आईसीसी टीम और हमारे सदस्य देशों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। हम एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़े हैं, जहां कई प्रारूपों के सह-अस्तित्व को संतुलित करना, नई प्रौद्योगिकियों को अपनाना और अपने प्रमुख कार्यक्रमों को नए वैश्विक बाजारों में पेश करना महत्वपूर्ण हो गया है। हमारा लक्ष्य क्रिकेट को और भी अधिक लोकप्रिय बनाना है।"

बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर किया शानदार काम

  • गौरतलब  हो  कि जय शाह (Jay Shah) ने 2019 में बीसीसीआई सचिव का पद संभाला था। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए शानदार काम किए।
  • उनमें से एक है महिला क्रिकेट को समानता देना। साथ ही आईपीएल जैसी महिला टी20 लीग का सफलतापूर्वक आयोजन करना।
  • इसके अलावा उनके कार्यकाल का सबसे बड़ा काम आईपीएल 2022 के मीडिया अधिकारों को पांच साल के लिए 48390 करोड़ रुपये में बेचना था।
  • इससे आईपीएल प्रत्येक मैच के मूल्य के आधार पर नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) के बाद दूसरी सबसे मूल्यवान खेल लीग बन गई।

ये भी पढ़ें: डेब्यू मैच में ही जिसने गाड़ा सफलता का झंडा, वही टीम इंडिया में वापसी के लिए खा रहा दर-दर की ठोकरें

bcci icc team india jay shah