New Update
टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा (IND vs SL) शुरू हो चुका है। दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज जारी है, जिसके दो मैच खेले जा चुके हैं। 28 जुलाई को दूसरा टी20 मुकाबला खेला गया, जिसको अपने नाम कर भारत ने टी20 श्रृंखला पर कब्जा किया। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। इसके बावजूद बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे (IND vs SL) में अचानक भारत का कप्तान बदल दिया है। जय शाह के पसंदीदा खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी जाने वाली है।
IND vs SL: श्रीलंका दौरे पर अचानक बदला जाएगा कप्तान!
- 30 जुलाई को भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। पल्लेकेले के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना होगा।
- इसके बाद टीम इंडिया कोलंबो में तीन मैचों की वनडे सीरीज में श्रीलंका (IND vs SL) से भिड़ेगी। 2 अगस्त को श्रृंखला का पहला मुकाबला खेला जाना है। हालांकि, इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है।
- बीसीसीआई एकदिवसीय सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान में बदलाव होगा। दरअसल, IND vs SL टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में थी।
इन खिलाड़ियों की हुई टीम में वापसी
- लेकिन वनडे सीरीज में टीम का नेतृत्व रोहित शर्मा करेंगे। इस श्रृंखला के जरिए वह क्रिकेट मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के बाद से ही वह ब्रेक पर थे।
- रोहित शर्मा के अलावा कुलदीप यादव और विराट कोहली की भी एक महीने के बाद टीम इंडिया में वापसी होगी। दूसरी ओर, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर लंबे समय के बाद भारत की जर्सी में नजर आएंगे।
- वहीं, रियान पराग और हर्षित राणा को पहली बार वनडे टीम में मौका मिला है। 50 ओवर के क्रिकेट में फ्लॉप प्रदर्शन होने की वजह से सूर्यकुमार यादव को सीरीज से बाहर कर दिया गया है।
IND vs SL: टी20 सीरीज रही भारत के नाम
- निजी कारणों के चलते हार्दिक पंड्या वनडे सीरीज के लिए उपस्थित नहीं हो सके हैं। केएल राहुल की वापसी ने संजू सैमसन का पत्ता काट दिया है, जो टी20 श्रृंखला का हिस्सा थे।
- इसी के साथ बताते हुए चले कि भारतीय टीम ने टी20 सीरीज के दो मैच जीतकर 2-0 से बढ़त बना ली है। वहीं, पहला मैच पर भारत ने 43 रन से कब्जा किया, जबकि दूसरा मैच 7 विकेट से जीता।
IND vs SL वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम
- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा
यह भी पढ़ें: जब तक गौतम गंभीर बने रहेंगे टीम इंडिया के हेड कोच, तब तक टीम में वापसी नहीं कर पाएगा फल बेचने वाले का बेटा