वर्ल्ड कप 2023 में BCCI दर्शकों पर हुई मेहरबान, स्टेडियम में खाने पीने से लेकर ये सुविधाएं मिलेंगी मुफ्त, जय शाह ने खुद की घोषणा

Published - 05 Oct 2023, 08:29 AM

jay shah announced bcci will provide free water to audience during icc odi world cup 2023

World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 के शुरु होने का इंतजार समाप्त हो चुका है. 5 अक्टूबर को इस मेगा इवेंट का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के लिए जहां इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम और उनके फैंस रोमांचित हैं वहीं दुनियाभर के क्रिकेट फैंस भी इस मैच पर अपनी निगाह लगाए हुए हैं. इसी बीच बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने एक अहम घोषणा की है.

जय शाह ने दर्शकों को दी बड़ी सौगात

Jay Shah
Jay Shah

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले उद्घाटन मुकाबले से पहले ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने बेहद महत्वपूर्ण घोषणा की है. शाह ने लिखा है, 'विश्व कप 2023 की पहली गेंद फेंकी जाने से पहले ये समय काफी रोमांचक है. मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि हम भारत भर के स्टेडियमों में दर्शकों के लिए मुफ़्त और स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध करा रहे हैं. हाइड्रेटेड रहें और खेलों का आनंद लें.' इसके साथ ही जय शाह ने लिखा है कि आईए विश्व कप के दौरान कभी न भूलने वाली यादों को बनाते हैं.

पहली बार अकेले आयोजन

World Cup 2023 (8)
World Cup 2023

भारत ने पूर्व में 1987, 1996 और 2011 विश्व कप एडिशन को होस्ट किया है लेकिन तब भारत सह आयोजक हुआ करता था. भारत के साथ कभी पाकिस्तान तथा श्रीलंका थे तो कभी श्रीलंका और बांग्लादेश. ऐसा पहली बार है जब भारत अकेले विश्व कप का आयोजन कर रहा है. ऐसे में बीसीसीआई की जिम्मेदारी काफी बढ़ गई है. भारतीय क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था इस विश्व कप को यादगार बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है.

विश्व कप 2023 कार्यक्रम पर डालिए एक नजर

Narendra Modi Stadium
Narendra Modi Stadium

विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है. फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. इस दौरान 48 मैच खेले जाने हैं. भाग ले रही सभी 10 टीमें ग्रुप स्टेज में राउंड टेबल में 9-9 मैच खेलेंगी. टॉप 4 टीमों सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी और फिर सेमीफाइनल और फाइनल होगा. मैच भारत के 10 स्टेडियम में खेले जाएंगे. ये स्टेडियम हैं अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, धर्मशाला, चेन्नई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद. पहला और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें- सालों किया टॉर्चर, जमकर ऐंठे पैसे, फिर संपत्ति पर भी किया कब्जा, 9 साल मिले उत्पीड़न से आजाद हुए शिखर धवन, पत्नी से हुआ तलाक

Tagged:

World Cup 2023 jay shah icc bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.