जय शाह-शाहिद अफरीदी ने साथ में दोस्तों के तरह लिया मैच का लुफ्त, जमकर की हंसी ठिठोली, VIDEO वायरल

Published - 15 Sep 2025, 04:29 PM | Updated - 15 Sep 2025, 04:55 PM

Jay Shah

Jay shah: 14 सितंबर, रविवार को एशिया कप 2025 का छठा मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात की सरजमीं पर भारत-पाकिस्तान के बीच खेला गया था। इस मैच को भारत ने 7 विकेट से आसानी से अपने नाम कर लिया, लेकिन कई प्रशंसक ऐसे भी हैं, जो लगातार इस मैच का विरोध कर रहे थे और सोशल मीडिया मंच के जरिए अपनी भड़ास निकाल रहे थे।

वहीं, कई बड़ी हस्तियां भी इस मैच का बहिष्कार करते नजर आए। लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस मैच में आईसीसी अध्यक्ष जय शाह (Jay shah) और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी एक साथ मैच का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं, जिसके बाद जय शाह की जमकर आलोचना की जा रही है।

एक साथ नजर आए Jay shah-अफरीदी

भारत-पाकिस्तान का मैच खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, आईसीसी अध्यक्ष जय शाह (Jay shah) और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी एक साथ नजर आ रहे हैं।

इस वीडियों में यह तीनों आपस में किसी बात पर चर्चा करते दिख रहे हैं, जिसके बाद ये सभी जोर-जोर से हसंते दिख रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रशंसक जय शाह (Jay shah) और अनुराग ठाकुर की खूब आलोचना कर रहे हैं, लेकिन चलिए आपको बताते हैं कि आखिरी इस वीडियो की सच्चाई क्या है।

पहलगाम हमले के बाद अफरीदी ने की थी भावनाएं आहत

एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान से आए आतंकवादियों नें कश्मीर में स्थित पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों को मार दिया था। पाकिस्तान के इस कार्यतापूर्ण हमले का जवाब भारतीय सेनाओं ने मुंहतोड़ दिया था, और जंग के मैदान पर पाकिस्तान को पस्त कर दिया।

लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया के जरिए शाहिद अफरीदी ने भारत के लोगों के लिए काफी जहर उगला था, जिसके लिए उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था। साथ ही शाहिद अफरीदी के इस वाक्या के बाद टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ियों ने पाकिस्तान चैंपियंस टीम के साथ खेलने से भी इनकार कर दिया था।

भारतीय खिलाड़ियों के हाथ ना मिलाने की PCB ने कर दी अधिकारिक कंप्लेन, अब टीम इंडिया के प्लेयर्स को मिल सकती है ये बड़ी सजा

क्या है वीडियो की सच्चाई?

चलिए आपको बताते हैं कि आखिरी इस वीडियो की सच्चाई क्या है? बता दें कि, सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है ये वीडियो हाल फिलहाल, या फिर एशिया कप 2025 के मैच का नहीं है, बल्कि यह वीडियो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के समय का है।

25 फरवरी 2025 को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ही खेला गया था। हालांकि, दोनों मैच एक ही मैदान पर खेले गए हैं, जिसके कारण यह भ्रम पैदा हुआ है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पहलगाम हमले के भी पहले का है, जो कि एशिया कप 2025 के मैच के बाद वायरल हो रहा है।

भारतीय खिलाड़ियों ने नहीं मिला हाथ

इससे पहले एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था। जबकि मैच समाप्ति के बाद भी इस औपचारिकता को नहीं निभाई गई थी।

सूर्या ने विनिंग सिक्स लगाने के बाद बिना किसी इंतजार के ड्रेसिंग रूम लौट गए थे, जबकि शिवम दुबे ने भी नो हैंडशेक की पॉलिशी पर कायम रहे, और उन्होंने ने भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नजरअंदाज करते हुए कप्तान के पीछे-पीछे चल दिए। हालांकि, टीम इंडिया के इस पहल की खूब सराहना की जा रही है।

पाकिस्तानी खिलाड़ी हाथ मिलाने के लिए कतार में थे खड़े, ठीक उन्हीं के सामने कोच गंभीर ने दरवाजा करवाया बंद, VIDEO वायरल

Tagged:

Shahid Afridi jay shah india vs pakistan cricket news Asia Cup 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

नहीं, यह वीडियो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के समय का है, जो पहलगाम हमले से पहले हुई थी।

भारत ने यह मैच 7 विकेट से जीता।

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद।