जय शाह-शाहिद अफरीदी ने साथ में दोस्तों के तरह लिया मैच का लुफ्त, जमकर की हंसी ठिठोली, VIDEO वायरल
Published - 15 Sep 2025, 04:29 PM | Updated - 15 Sep 2025, 04:55 PM

Table of Contents
Jay shah: 14 सितंबर, रविवार को एशिया कप 2025 का छठा मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात की सरजमीं पर भारत-पाकिस्तान के बीच खेला गया था। इस मैच को भारत ने 7 विकेट से आसानी से अपने नाम कर लिया, लेकिन कई प्रशंसक ऐसे भी हैं, जो लगातार इस मैच का विरोध कर रहे थे और सोशल मीडिया मंच के जरिए अपनी भड़ास निकाल रहे थे।
वहीं, कई बड़ी हस्तियां भी इस मैच का बहिष्कार करते नजर आए। लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस मैच में आईसीसी अध्यक्ष जय शाह (Jay shah) और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी एक साथ मैच का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं, जिसके बाद जय शाह की जमकर आलोचना की जा रही है।
एक साथ नजर आए Jay shah-अफरीदी
भारत-पाकिस्तान का मैच खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, आईसीसी अध्यक्ष जय शाह (Jay shah) और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी एक साथ नजर आ रहे हैं।
इस वीडियों में यह तीनों आपस में किसी बात पर चर्चा करते दिख रहे हैं, जिसके बाद ये सभी जोर-जोर से हसंते दिख रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रशंसक जय शाह (Jay shah) और अनुराग ठाकुर की खूब आलोचना कर रहे हैं, लेकिन चलिए आपको बताते हैं कि आखिरी इस वीडियो की सच्चाई क्या है।
पहलगाम हमले के बाद अफरीदी ने की थी भावनाएं आहत
एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान से आए आतंकवादियों नें कश्मीर में स्थित पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों को मार दिया था। पाकिस्तान के इस कार्यतापूर्ण हमले का जवाब भारतीय सेनाओं ने मुंहतोड़ दिया था, और जंग के मैदान पर पाकिस्तान को पस्त कर दिया।
India gains nothing by playing against Pakistan.
— Incognito (@Incognito_qfs) September 12, 2025
Pakistan gets money and a platform to do their propapganda.
Here is terrorist Shahid Afridi doing propapganda again. pic.twitter.com/h1fbn4GeuE
लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया के जरिए शाहिद अफरीदी ने भारत के लोगों के लिए काफी जहर उगला था, जिसके लिए उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था। साथ ही शाहिद अफरीदी के इस वाक्या के बाद टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ियों ने पाकिस्तान चैंपियंस टीम के साथ खेलने से भी इनकार कर दिया था।
क्या है वीडियो की सच्चाई?
चलिए आपको बताते हैं कि आखिरी इस वीडियो की सच्चाई क्या है? बता दें कि, सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है ये वीडियो हाल फिलहाल, या फिर एशिया कप 2025 के मैच का नहीं है, बल्कि यह वीडियो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के समय का है।
Anurag Thakur, Jay Shah, and Shahid Afridi are in the stadium watching the India Pakistan match like high school friends. But some twitter patriots wants to boycott the game vs Pakistan 😀 #INDvPAK #AsiaCup
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) September 14, 2025
pic.twitter.com/T7gB1CqkC7
25 फरवरी 2025 को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ही खेला गया था। हालांकि, दोनों मैच एक ही मैदान पर खेले गए हैं, जिसके कारण यह भ्रम पैदा हुआ है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पहलगाम हमले के भी पहले का है, जो कि एशिया कप 2025 के मैच के बाद वायरल हो रहा है।
भारतीय खिलाड़ियों ने नहीं मिला हाथ
इससे पहले एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था। जबकि मैच समाप्ति के बाद भी इस औपचारिकता को नहीं निभाई गई थी।
सूर्या ने विनिंग सिक्स लगाने के बाद बिना किसी इंतजार के ड्रेसिंग रूम लौट गए थे, जबकि शिवम दुबे ने भी नो हैंडशेक की पॉलिशी पर कायम रहे, और उन्होंने ने भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नजरअंदाज करते हुए कप्तान के पीछे-पीछे चल दिए। हालांकि, टीम इंडिया के इस पहल की खूब सराहना की जा रही है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर