जय शाह और BCCI की पाकिस्तानी क्रिकेट पर ‘स्ट्राइक’, PCB के मुंह पर पड़ा जोरदार तमाचा
Published - 11 May 2025, 11:32 AM

BCCI: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी जंग के हालात को देखते हुए सीमा के दोनों ओर क्रिकेट लीग पर रोक लगाई गई है। लेकिन जल्द ही बीसीसीआई इस सीजन आईपीएल के बाकी मैच को शेडयूल जारी कर सकती है। लेकिन पीसीबी इस हालत में नहीं दिख रही है। बीसीसीआई और जय शाह ने मिलकर पाकिस्तानी क्रिकेट पर स्ट्राइक की है। जिससे पाकिस्तानी क्रिकेट के मुंह पर जोरदार तमांचा पड़ा है। क्या है पूरी बात? जानिए...
BCCI ने PCB को दिया करारा झटका!

जैसा कि हम जानते हैं कि पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद भारतीय सेना ने आतंकियों को करारा जवाब दिया है। जिसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। इसी के चलते दोनों देश में क्रिकेट को रोका गया है। बीसीसीआई (BCCI) ने एक हफ्ते के लिए आईपीएल को स्थगित कर दिया था, तो दूसरी पीसीबी ने पहले पीसीएल को स्थगित किया है। फिर उनके कुछ घंटों बाद ही अनिश्चितकाल के लिए टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया है। जिसकी एक बड़ी वजह बीसीसीआई को माना जा रहा है।
दरअसल, बीसीसीआई (BCCI) और पूर्व अध्यक्ष जय शाह ने पाकिस्तानी क्रिकेट पर अपनी कूटनीति से स्ट्राइक की है। 8 मई को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टूर्नामेंट को लेकर ऐलान किया कि टूर्नामेंट के बचे हुए 8 मैच संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किए जाएंगे। मगर उसका ये ऐलान 24 घंटे बाद ही गलत साबित हुआ और 9 मई को पीसीबी ने ऐलान कर दिया कि टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है। इसका कारण बताया जा रहा है कि यूएई ने पीसीएल वहां पर कराने से मना कर दिया था।
UAE ने किया पाकिस्तान को मना!
माना जा रहा था कि अमीरात क्रिकेट बोर्ड पीसीएल आयोजित कराने के लिए पाकिस्तान को मना करेगा। अब रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि ऐसा ही हुआ है और इसकी बड़ी वजह भारतीय क्रिकेट बोर्ड और अमीराती बोर्ड के अच्छे रिश्ते हैं। बीसीसीआई (BCCI) पूर्व सचिव और मौजूदा आईसीसी चेयरमैन जय शाह के साथ अमीरात क्रिकेट बोर्ड के अच् रिश्ते रहे हैं। जय शाह के कार्यकाल में ही एक पूरा आईपीएल सीजन और एक आधा सीजन यूएई में किया गया था। साथ ही साल 2021 का टी20 वर्ल्ड कप भी भारत की मेजबानी में यूएई में ही हुआ था। रिपोर्ट में बताया रहा है कि ECB के एक अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि “बीसीसीआई और जय भाई के लिए हम इतना तो कर सकते हैं।”
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में एयरपोर्ट पर रोने लगा इंग्लैंड का स्टार ऑल राउंडर, PSL खेलने के चक्कर में दांव पर लगाई जिंदगी
Tagged:
bcci PCB jai shah